Nifty पहली बार 22000 के पार, ब्रोकरेज ने कहा - छुएगा 25000 का लेवल, इंडेक्स के इन स्टॉक्स ने भरा जोश
Nifty at Record High: निफ्टी 50 इंडेक्स 38 दिनों में करीब 5 फीसदी उछला है. इस दौरान प्रमुख इंडेक्स बैंक निफ्टी करीब 1%, सेंसेक्स 3.9%, मिडकैप इंडेक्स 7% और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 7.9% चढ़ा है.
Nifty at Record High: शेयर बाजार में दमदार IT कंपनियों के नतीजों का असर देखने को मिल रहा है. धुआंधार नतीजों के चलते प्रमुख इंडेक्स ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहे हैं. पहली बार निफ्टी 22000 और सेंसेक्स 73000 के पार ट्रेड कर रहा. खासकर निफ्टी की बात करें तो 21000 से 22000 का सफर इंडेक्स ने केवल 38 दिन लगाए. बता दें कि 8 दिसंबर को निफ्टी ने पहली बार 21000 का लेवल टच किया था, जबकि 22000 का लेवल 15 जनवरी को टच किया.
निफ्टी स्टॉक्स में दमदार एक्शन
पिछले साल के 8 दिसंबर से 12 जनवरी 2024 के दौरान निफ्टी 50 इंडेक्स 4.4% उछला है. इस दौरान निफ्टी में शामिल चुनिंदा शेयरों ने भी कमाल किया है. इस दौरान Tata Consumer Products का शेयर 22.4% उछला है. दमदार तेजी के चलते Bajaj Auto ने निवेशकों को 20.2% का रिटर्न दिया. लगातार खबरों में रहने वाला अदानी ग्रुप का शेयर Adani Ports भी 18% चढ़ा है. साथ ही Hero MotoCorp ने 18% तेजी दिखाई. 2023 में मल्टीबैगर रहा Tata Motors केवल 38 दिन में 14.2% का रिटर्न दे चुका है.
38 दिन में प्रमुख इंडेक्स की चाल
निफ्टी 50 इंडेक्स 38 दिनों में करीब 5 फीसदी उछला है. इस दौरान प्रमुख इंडेक्स बैंक निफ्टी करीब 1%, सेंसेक्स 3.9%, मिडकैप इंडेक्स 7% और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 7.9% चढ़ा है. इस दौरान घरेलू फंड्स और FII's की भी जोरदार खरीदारी दर्ज की गई. इसमें FII's ने करीब 20500 करोड़ रुपए और DII ने करीब 6730 करोड़ रुपए की खरीदारी की.
Brokerage Targets on Nifty for 2024
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज टारगेट
Jefferies 24,000
Goldman Sachs 23,500
ICICI Direct 25,000
09:41 AM IST