पैसा लगाने और कमाने का आने वाला है मौका- ब्यूटी स्टार्टअप Nykaa का IPO जल्द देगा दस्तक
Nykaa IPO: स्टॉक मार्केट में जल्द ही कमाई का मौका खुलने वाला है. एक और कंपनी अपने IPO के लिए प्लान कर रही है. ब्यूटी स्टार्टअप नायका (Nykaa) भारतीय स्टॉक मार्केट में IPO पेश करेगी.
सूत्रों की मानें तो IPO के लिए कंपनी की वैल्यूएशन $3 अरब (करीब 22,000 करोड़ रुपए) लगाई जा सकती है.
सूत्रों की मानें तो IPO के लिए कंपनी की वैल्यूएशन $3 अरब (करीब 22,000 करोड़ रुपए) लगाई जा सकती है.
Nykaa IPO: स्टॉक मार्केट में जल्द ही कमाई का मौका खुलने वाला है. एक और कंपनी अपने IPO के लिए प्लान कर रही है. ब्यूटी स्टार्टअप नायका (Nykaa) भारतीय स्टॉक मार्केट में IPO पेश करेगी. हालांकि, यह IPO कब तक आएगा, यह कहना मुश्किल है. इकोनॉमिक टाइम (Economic Times) में छपी खबर के मुताबिक, नायका ब्यूटी प्रोडक्ट और कॉस्मेटिक्स की ऑनलाइन रिटेल कंपनी है. सूत्रों की मानें तो IPO के लिए कंपनी की वैल्यूएशन $3 अरब (करीब 22,000 करोड़ रुपए) लगाई जा सकती है.
कंपनी की शुरुआत पूर्व इंवेस्टमेंट बैंकर फाल्गुनी नायर ने की थी. सूत्रों के मुताबिक, कंपनी भारतीय शेयर बाजार में लिस्टिंग की तैयारी कर रही है. हालांकि, कंपनी विदेशी बाजारों में भी लिस्टिंग पर विचार कर सकती है.
नायका की शुरुआत साल 2012 में हुई थी. कंपनी के साथ 1,200 ब्रांड जुड़े हैं, जो मेक-अप, स्किन केयर, हेल्थ, हेयरकेयर से है. कंपनी की साइट पर हर महीने 5.5 करोड़ ग्राहक लॉग-इन करते हैं. कंपनी के पास देश में 6 वेयरहाउस हैं. इसे हर महीने करीब 1.3 करोड़ ऑर्डर्स मिलते हैं. 2018 में फाल्गुनी नायर ने इशारा दिया था कि कंपनी 2 साल में अपना IPO पेश कर सकती है. अब सूत्रों का कहना है कि IPO को लेकर तैयारी जोरों पर है. ऐसे में जल्द ही निवेशकों को बड़ा मौका मिल सकता है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
नायका में ग्लोबल फंड हाउस TPG के अलावा बिजनेस टायकून सुनील मुंजाल ने भी निवेश किया है. नवंबर 2020 में फिडेलिटी मैनेजमेंट एंड रिसर्च ने भी कंपनी में निवेश किया था, जिसकी राशि का खुलासा नहीं किया गया है. कोरोना वायरस महामारी के दौरान ग्राहकों ने ऑनलाइन खरीदारी ज्यादा की है. इसका सीधा फायदा नायका को भी मिला है. हालांकि, वर्क फ्रॉम होम और शादी-समारोह की कम संख्या के चलते कंपनी के रेवेन्यू पर असर दिख रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
11:23 AM IST