Stock Market Holiday: अगले 3 दिन बंद रहेंगे मार्केट, अब इस दिन से होगी ट्रेडिंग
Good Friday Stock Market Holiday: गुड फ्राइडे के चलते शुक्रवार को मार्केट बंद रहेगा. इसके अगले 2 दिन वीकेंड है. यानी शनिवार और रविवार को वीकेंड रहेगा. इसके चलते बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी.
Good Friday Stock Market Holiday: शेयर बाजार में कारोबार के लिहाज से यह हफ्ता काफी छोटा रहा. केवल 3 दिन ही ट्रेडिंग हुई. अब अगले 3 दिन और छुट्टी रहेगी. इस हफ्ते मंगलवार को महावीर जयंती के चलते शेयर बाजार, कमोडिटी मार्केट, करेंसी बाजार समेत अन्य मार्केट बंद रहे. शुक्रवार को भी गुड फ्राइडे के चलते मार्केट में ट्रेडिंग नहीं होगी. अब बाजार में ट्रेडिंग अगले हफ्ते होगी. BSE पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे के चलते छुट्टी है.
अगले 3 दिन बंद रहेंगे बाजार
गुड फ्राइडे के चलते शुक्रवार को मार्केट बंद रहेगा. इसके अगले 2 दिन वीकेंड है. यानी शनिवार और रविवार को वीकेंड रहेगा. इसके चलते बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी. बाजार में छुट्टियों के बारे और ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.bseindia.com पर विजिट कर सकते हैं. बता दें कि डिपॉजिटरी आंकड़ों के मुताबिक भारत में फरवरी 2023 तक कुल 11.25 करोड़ खाते हैं. डीमैट खातों की संख्या में कोरोना के बाद तेज उछाल देखने को मिला है.
इस हफ्ते बाजार का हाल
कारोबार के लिहाज से छोटे हफ्ते में बाजार का प्रदर्शन राहत भरा रहा. इस दौरान निफ्टी और सेंसेक्स करीब 3 फीसदी चढ़े. पूरे हफ्ते में IT और बैंकिंग शेयरों में मजबूती देखने को मिली. दोनों इंडेक्स में 3 फीसदी तक चढ़े. टाटा मोटर्स का स्टॉक बीते हफ्ते का स्टॉर परफॉर्मर रहा. 2023 में अब तक के मार्केट का हाल बुरा ही रहा है. सेंसेक्स करीब 1000 अंक टूट चुका है.
क्यों खास है गुड फ्राइडे
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
हर साल ईस्टर संडे से पहले आने वाले शुक्रवार को गुड फ्राइडे (Good Friday) के तौर पर मनाया जाता है. इस बार ईस्टर संडे 9 अप्रैल को पड़ रहा है, ऐसे में गुड फ्राइडे आने वाले शुक्रवार यानी 7 अप्रैल को मनाया जाएगा. इस दिन को होली डे, ग्रेट फ्राइडे और ब्लैक डे भी कहा जाता है. माना जाता है कि इसी दिन ईसाह मसीह यानी यीशू को तमाम यातनाएं देने के बाद सूली पर चढ़ाया गया था. ईसाई समुदाय के लोग इस दिन को काले दिवस के तौर पर मनाते हैं, लेकिन फिर भी ये दिन गुड फ्राइडे कहा जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:15 PM IST