Sovereign Gold Bond: आज से मिल रहा है सस्ता सोना खरीदने का मौका, जानें कैसे करें निवेश
Sovereign Gold Bond को डिजिटल के साथ-साथ अलग-अलग ऑप्शंस से खरीद सकते हैं. बॉन्ड बैंकों, SHCIL, नामित डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों जैसे NSE और BSE के माध्यम से बेचे जाएंगे.
Sovereign Gold Bond Scheme 2021-22: सोना खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है. सरकारी स्वर्ण बॉन्ड योजना 2021-22 (Government Gold Bond Scheme 2021-22) सीरीज 8वीं आज यानी 29 नवंबर से 5 दिनों के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए खुली रहेगी. RBI (आरबीआई) के अनुसार SGB की लेटेस्ट किस्त के लिए इश्यू प्राइस 4,791 प्रति ग्राम तय किया गया है. ये 29 नवंबर से लेकर 3 दिसंबर तक चलेगी.
कैसे खरीद सकते हैं SGB
एक व्यक्ति Sovereign Gold Bond को डिजिटल के साथ-साथ अलग-अलग ऑप्शंस से खरीद सकते हैं. बॉन्ड बैंकों (स्मॉल फाइनेंस बैंकों और पेमेंट बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), नामित डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों जैसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (BSE) के माध्यम से बेचे जाएंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऑनलाइन खरीद पर मिलेगी 50 रुपये की छूट
RBI के मुताबिक बॉन्ड का निर्गम मूल्य 4,791 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है. सरकार ने रिजर्व बैंक के साथ विचार-विमर्श में ऑनलाइन अप्लाई करने वाले और डिजिटल तरीके से पेमेंट करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने की इजाजत दी है. ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस प्रति ग्राम सोने के लिए 4,741 रुपये होगा.
ग्राहक को जानो (KYC) के मानदंड पूरे करने होंगे
इससे पहले, सीरीज सात के लिए निर्गम मूल्य 4,761 रुपये प्रति ग्राम था. आरबीआई भारत सरकार की ओर से बॉन्ड जारी करेगा. बॉन्ड खरीदने के लिए अपने ग्राहक को जानो (KYC) संबंधी मानदंड वैसे ही पूरे करने होंगे जैसे मार्केट से सोना खरीदते हुए होते हैं. सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉंड योजना नवंबर 2015 में शुरू की गई थी.
क्या है ये योजना
सरकार ने साल 2015 में Sovereign Gold Bond योजना की शुरुआत की थी. वैकल्पिक वित्तीय संपत्ति विकसित करने और भौतिक सोने की खरीद या उसे रखने के विकल्प के रूप में, भारत सरकार की तरफ से 5 नवंबर 2015 को एसजीबी योजना को अधिसूचित किया गया था. गोल्ड बॉन्ड रिजर्व बैंक की तरफ से भारत सरकार की ओर से जारी किए जाते हैं, और इसकी एक सरकारी गारंटी होती है. अभी तक गोल्ड बॉन्ड की आठ किस्तें जारी हो चुकीं हैं.
क्या है इस योजना के फायदे
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स (Sovereign Gold Bond) को RBI द्वारा जारी किया जाता है, जिस वजह से इनकी सॉवरेन गारंटी होती है. इन गोल्ड बॉन्ड्स की कीमत 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत से भी लिंक्ड होती है. इसके अलावा इस योजना का एक फायदा ये भी है कि, इसमें शुरुआती निवेश की राशि पर सालाना 2.50 फीसद की एक निश्चित ब्याज दर प्राप्त होती है. इस ब्याज को निवेशक के बैंक खाते में छमाही आधार पर जमा किया जाता है.
10:28 AM IST