Sovereign Gold Bond How to Buy Online: घर बैठे खरीदें सस्ता सोना, ऑनलाइन खरीदने पर एक्स्ट्रा छूट, देखें स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) स्कीम के तहत 12 फरवरी से 16 फरवरी तक सोने में निवेश कर सकते हैं. यहां आप 24 कैरेट के 99.9% शुद्ध सोने में निवेश कर सकते हैं. इसमें 6,263 रुपये प्रति ग्राम का दाम तय किया गया है.
Sovereign Gold Bond Scheme- 2023-24 की चौथी सीरीज खुल गई है. सस्ता सोना खरीदने के लिए बढ़िया मौका है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) स्कीम के तहत 12 फरवरी से 16 फरवरी तक सोने में निवेश कर सकते हैं. यहां आप 24 कैरेट के 99.9% शुद्ध सोने में निवेश कर सकते हैं. इसमें 6,263 रुपये प्रति ग्राम का दाम तय किया गया है. अगर आपको इसमें अप्लाई करना है तो आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं, इसपर आपको छूट भी मिलेगी.
क्या चल रहा है सोने का दाम?
अगर IBJA (India Bullion & Jewellers Association Ltd) की ओर से जारी सोने के दामों पर नजर डालें तो 12 फरवरी को 24 कैरेट सोना 6,238 रुपये प्रति प्रति ग्राम, 22 कैरेट 6,088, 20 कैरेट 5,552, 18 कैरेट 5,053 और 14 कैरेट 4,024 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से मिल रहा है.
कहां से खरीद सकते हैं?
-बैंकों से ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं
-ऑनलाइन खरीद पर `50/ग्राम की छूट मिलेगी.
- आप पोस्ट ऑफिस से भी खरीद सकते हैं.
- स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन के जरिए खरीदा जा सकता है.
- BSE, NSE के प्लेटफॉर्म से भी खरीदने का विकल्प है.
ऑनलाइन कैसे करें अप्लाई?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
आप SGB के लिए SBI पर नेटबैंकिंग से भी अप्लाई कर सकते हैं. जान लीजिए प्रोसेस-
स्टेप 1: सबसे पहले अपने लॉगइन डीटेल्स डालकर SBI Net Banking पर लॉगइन करें.
स्टेप 2: मेन मेन्यू से 'e-service' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम पर क्लिक करें.
स्टेप 4: हेडर टैब से 'Purchase' पर क्लिक करें.
स्टेप 5: 'Terms and Conditions' टैब को सेलेक्ट करें और 'Proceed' पर क्लिक करें.
स्टेप 6: जितनी मात्रा खरीदनी है, उतना भरें. नॉमिनी डीटेल भरें और सबमिट कर दें.
02:11 PM IST