SGB Series IV में निवेश का आज आखिरी मौका, जानें क्यों सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए
Sovereign Gold Bonds 2024, SGB Series-IV: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड हमेशा नहीं खरीदे जा सकते, इसके लिए समय-समय पर तारीख निकालती है. ज्यादातर फाइनेंशियल एक्सपर्ट अपने पोर्टफोलियो में गोल्ड को शामिल करने की सलाह देते हैं. जानिए इसके फायदे.
Sovereign Gold Bonds 2024, SGB Series-IV Last Date: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड Series IV का पब्लिक इश्यू 16 फरवरी को बंद हो रहा है यानी आज इसमें निवेश करने का आखिरी दिन है. इसमें आप 6,263 रुपए प्रति ग्राम के दाम पर सोने की खरीद कर सकते हैं. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के जरिए आप 24 कैरेट के 99.9% शुद्ध सोने में निवेश करने का मौका सरकार की तरफ से दिया जाता है. इस बॉन्ड को आरबीआई जारी करता है.
बता दें कि SGB हमेशा नहीं खरीदे जा सकते, इसके लिए समय-समय पर तारीख निकालती है. इससे पहले 22 दिसंबर को इसे खरीदने का मौका मिला था. ज्यादातर फाइनेंशियल एक्सपर्ट अपने पोर्टफोलियो में गोल्ड को शामिल करने की सलाह देते हैं. ऐसे में आपके पास आज सस्ता सोना खरीदने का मौका है. इसे हाथ से न निकलने दें. जानिए सॉवरेन गोल्ड के क्या फायदे होते हैं-
क्या हैं इसके फायदे
- सॉवरेन गोल्ड का सबसे बड़ा फायदा तो ये है कि इसमें आपको डबल मुनाफा मिलता है. एक तो मैच्योरिटी के समय निवेशक को मार्केट रेट के हिसाब से पैसा मिलता है और दूसरा इसमें सब्सक्राइबर्स को ढाई फीसदी का ब्याज भी ऑफर किया जाता है.
- फिजिकल गोल्ड खरीदने पर आपको उसकी सुरक्षा की फिक्र करनी होती है, लेकिन SGB में सिक्योरिटी की कोई टेंशन नहीं रहती.
- मिलने वाले रिटर्न पर भी लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स नहीं लगता है. इसके अलावा ये GST के दायरे में नहीं आता है, फिजिकल गोल्ड पर 3% GST लगता है.
- अगर निवेशक ऑनलाइन पेमेंट के जरिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदते हैं तो उन्हें 50 रुपए प्रति ग्राम का डिस्काउंट मिलता है.
- इसमें लोन का भी विकल्प मिलता है. ऐसे में निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को कोलैटरल के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.
कहां से खरीद सकते हैं
- बैंकों से ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं
- आप इसे पोस्ट ऑफिस से भी खरीद सकते हैं.
- स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन के जरिए खरीदा जा सकता है.
- BSE, NSE के प्लेटफॉर्म से भी खरीदने का विकल्प है.
कितना गोल्ड खरीद सकते हैं
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
कोई भी व्यक्ति SGB के जरिए एक फाइनेंशियल ईयर में कम से कम 1 ग्राम और ज्यादा से ज्यादा 4 किलो सोने में निवेश कर सकता है. गोल्ड बॉन्ड की अवधि बॉन्ड के जारी होने की तिथि से 8 वर्ष की होती है. हालांकि 5 साल बाद प्री-मैच्योर रिडम्पशन किया जा सकता है. आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, बैंक, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल),पोस्ट ऑफिस और स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई और एनएसई पर बेच सकते हैं
07:30 AM IST