मेटल शेयरों ने बढ़ाई बाजार की चमक, Nasdaq दो सालों के हाई पर पहुंचा, म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए बड़ी खबर
अमेरिकी बाजारों की रैली जारी है. नैस्डैक दो सालों के हाई पर है. आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ.
अमेरिकी बाजारों की रैली जारी है. नैस्डैक दो सालों के हाई पर है. आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
1. ग्लोबल मार्केट्स
अमेरिकी बाजारों की बढ़त कायम है. डाओ 111 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड हाई पर बंद तो लगातार चौथे दिन की मजबूती में नैस्डैक 24 अंक चढ़कर 2 साल की नई ऊंचाई पर पहुंचा है. GIFT निफ्टी 60 अंक चढ़कर 21750 के पास आया है. डाओ फ्यूचर्स सपाट है और निक्केई 150 अंक कमजोर हुआ है. देखें LIVE: Stock Market LIVE: शेयर बाजार में आज बनेगा नया रिकॉर्ड? ग्लोबल संकेत पॉजिटिव, इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
2. डॉलर इंडेक्स/बॉन्ड यील्ड
डॉलर इंडेक्स और 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 5 महीने के निचले स्तर पर लुढ़के हैं. डॉलर इंडेक्स लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ 101 के नीचे तो 10 साल की यील्ड फिसलकर 3.8 परसेंट के पास पहुंचा है.
3. कमोडिटी रिपोर्ट
कच्चा तेल 2 परसेंट गिरकर 80 डॉलर के नीचे पहुंचा है. सोना 20 डॉलर चढ़कर 2090 डॉलर के पास तो चांदी एक परसेंट चढ़कर साढ़े चौबीस डॉलर के ऊपर है.
4. मेटल शेयर चमके
कमजोर डॉलर से मेटल्स में डेढ़ से तीन परसेंट की तेजी है. कॉपर 6 महीने तो एल्युमीनियम 8 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा है.
5. F&O
मार्च सीरीज से Delta Corp F&O से बाहर होगा. आज Indiabulls Housing का F&O में आखिरी दिन है.
6. IPO Update
आज Azad Engineering IPO की लिस्टिंग होगी. इश्यू प्राइस 524 रुपये रखा गया था. इश्यू को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला, जोकि अंतिम दिन 83 गुना भरकर बंद हुआ था. कंपनी ने 740 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लॉन्च किया. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने IPO पर बुलिश राय दी है और IPO में बड़े लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाने की सलाह दी है.
7. MF Nomination
SEBI ने MF नॉमिनेशन की मियाद 31 दिसंबर से बढ़ाकर 30 जून कर दी है. इसे लेकर गुरुवार को घोषणा की गई. अब म्युचुअल फंड में निवेश करने वाले 30 जून तक अपने अकाउंट में नॉमिनी ऐड कर सकते हैं. पढ़ें: Mutual Funds निवेशकों के लिए जरूरी सूचना, इस महत्वपूर्ण काम के लिए डेडलाइन 6 महीने बढ़ाई गई
08:19 AM IST