Crypto बाजार में भारी उठापटक, कच्चा तेल फिर ऊपर चढ़ा; PM Modi आज करेंगे Vibrant Gujarat Summit का उद्घाटन
Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
क्रिप्टो बाजार में भारी उतार-चढ़ाव आई है. कच्चे तेल में एक बार फिर से तेजी आई है. आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस और बाजार की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
1. ग्लोबल मार्केट्स
अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला. डाओ 3 दिनों की बढ़त के बाद करीब 160 अंक गिरा तो नैस्डैक 13 अंक चढ़कर लगातार तीसरे दिन मजबूत हुआ है. GIFT NIFTY 40 अंकों की कमजोरी के साथ 21575 के पास सपाट चल रहा है. डाओ फ्यूचर्स में 30 अंकों की नरमी आई है और निक्केई 550 अंक उछलकर 34 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. कमोडिटी रिपोर्ट
मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने से कच्चा तेल करीब 2 परसेंट चढ़कर 77 डॉलर के ऊपर पहुंचा है. सोना 62100 रुपए तो चांदी 72000 के ऊपर सपाट चल रही है.
3. क्रिप्टो मार्केट में हलचल
अमेरिका में सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के X अकाउंट से ETF मंजूरी के फेक पोस्ट के बाद क्रिप्टो मार्केट में भारी उठापटक देखने को मिल रही है. बिटकॉइन 48,000 डॉलर के पास पहुंचने के बाद 46,000 डॉलर तक लुढ़का है.
4. Delta Corp Q3 Results
Delta Corp ने मुनाफे में करीब 60 परसेंट गिरावट के साथ दिसंबर तिमाही में कमजोर नतीजे पेश किए. GST का मामला सुलझने तक टैक्स डिमांड को लेकर कंपनी कोई प्रोविजन नहीं करेगी.
5. Moody's Rating
डिफॉल्ट के खतरे से मूडीज ने Vedanta Resources की रेटिंग घटाई है. निगेटिव आउटलुक कायम रखा.
6. Nifty Target
भारत पर गोल्डमैन सैक्स का भरोसा बढ़ा है. 2024 के लिए निफ्टी का लक्ष्य 21,800 से बढ़ाकर 23,500 किया.
7. IPO Update
Jyoti CNC Automation का IPO पहले दिन ढाई गुना भरा. अनिल सिंघवी की ओर से जोखिम लेने वाले निवेशकों को ही पैसे लगाने की सलाह है.
8. Gujarat Vibrant Summit
प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह पौने दस बजे वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्घाटन करेंगे. टेस्ला और माइक्रोसॉफ्ट समेत टॉप ग्लोबल कंपनियों के CEOs भी शामिल होंगे.
08:53 AM IST