सुबह-सुबह: चाय की चुस्कियों के साथ पढ़ें बिजनेस की 7 बड़ी खबरें
Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस और देश-दुनिया की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
1. ग्लोबल बाजार
बॉन्ड यील्ड में उछाल और टेक शेयरों में भारी बिकवाली से अमेरिकी बाजार लुढ़के.नैस्डैक सवा तीन सौ अंक टूटकर पांच महीने के निचले स्तर पर तो डाओ 100 अंक गिरा. GIFT निफ्टी 85 अंक फिसलकर 19050 के पास पहुंचा है. डाओ फ्यूचर्स 65 अंक कमजोर तो निक्केई करीब 575 अंक टूटा.
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
2. डॉलर इंडेक्स
10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड तीन दिन की नरमी के बाद फिर से 15 बेसिस प्वाइंट्स उछलकर 5% के पास पहुंची है. डॉलर इंडेक्स भी मजबूती के साथ 106.50 के करीब है.
3. कमोडिटी रिपोर्ट
कच्चा तेल तीन दिन गिरने के बाद फिर से ढाई परसेंट उछलकर 90 डॉलर के ऊपर निकला है. सोना हल्की बढ़त के साथ 1990 डॉलर के ऊपर तो चांदी 23 डॉलर पर सपाट है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में शक्कर के दाम लगातार तीसरे दिन उछले. रॉ शुगर की कीमत 12 साल की नई ऊंचाई पर है.
5. Q2 Results
एक्सिस बैंक ने दमदार नतीजे पेश किए. टेक महिंद्रा, इंडस टावर्स का प्रदर्शन अनुमान से कमजोर रहा जुबिलेंट फूड्स के नतीजे अनुमान मुताबिक आए. आज निफ्टी में एशियन पेंट्स के नतीजे आए. वहीं वायदा बाजार की 8 कंपनियां PNB, केनरा बैंक, वोडा-आइडिया, ACC, श्रीराम फाइनेंस, कोलगेट, कोरोमंडल और डिक्सन के प्रदर्शन पर भी बाजार की नजर रहेगी.
6. IPO Update
आज IRM एनर्जी लिस्ट होगी. इश्यू प्राइस 505 रुपए है. ब्लू जेट हेल्थकेयर का IPO पहले दिन 69 परसेंट भरा है. प्राइस बैंड 329 से 346 रुपए था.
7. सेबी का एक्शन
SEBI ने फाइनेंशियल इंफ्लूएंसर Baap of Chart को शेयर बाजार में कारोबार से बैन किया है. अवैध कोर्स चलाकर वसूले गए 17 करोड़ रुपए 15 दिन के अंदर लौटाने का आदेश दिया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:42 AM IST