SEBI का एक्शन! Adani Group के हाल के सौदों की जांच तेज, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का कर रही स्टडी
SEBI on Adani Group: हिण्डनबर्ग रिपोर्ट (Hindunberg Report) के बाद से अब मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने अदानी ग्रुप के हाल के सौदों की जांच को तेज कर दिया है.
SEBI on Adani Group: अदानी ग्रुप पर अमेरिकी कंपनी हिण्डनबर्ग की रिपोर्ट ने ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में हाहाकार मचा दिया है. अदानी ग्रुप का मार्केट कैप 19.4 लाख करोड़ रुपए से गिरकर 15.30 लाख करोड़ रुपए हो गया है. हिण्डनबर्ग रिपोर्ट (Hindunberg Report) के बाद से अदानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है. पिछले दो कारोबारी सत्रों से अदानी ग्रुप के शेयरों में सेलर्स की बाढ़ देखी जा रही है. हालांकि ताजा अपडेट ये है कि इस रिपोर्ट के बाद अब मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने अदानी ग्रुप के हाल के सौदों की जांच को तेज कर दिया है. बता दें कि बीते 2 सत्रों में शेयरों में हुई बिकवाली के कारण ग्रुप के निवेशकों के 4 लाख करोड़ से ज्यादा डूब गए हैं.
SEBI कर रही रिपोर्ट की स्टडी
रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) अब अदानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है. इतना ही नहीं SEBI ने 'अदानी-होल्सिम डील' में इस्तेमाल SPV का ब्यौरा मांगा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
सेबी ने पिछले एक साल में अदानी ग्रुप की ओर से की गई सभी डील्स की जांच तेज कर दी है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लिस्टेड स्पेस में अदानी ग्रुप की ओर से जितने भी ट्रांजैक्शन हुए हैं, सेबी उन सभी ट्रांजैक्शन की जांच कर रही है और जांच को पहले से तेज कर दिया है. सामान्य तौर पर सेबी जिन डिस्क्लोजर को नही मांगती है, अदानी ग्रुप से भी उन सभी की मांग की है.
ये भी पढ़ें: Adani Group के निवेशकों के 4 लाख करोड़ से ज्यादा डूबे, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद 25% तक टूटे स्टॉक्स
Ambuja Cement-ACC डील की भी जांच
अदानी ग्रुप के अंबुजा सीमेंट और एसीसी (Ambuja Cement & ACC) में स्विट्जरलैंड बेस्ड होल्सिम के स्टेक का अधिग्रहण करने के मामले में, रेगुलेटर ने ट्रांजैक्शन के लिए इस्तेमाल हुए स्पेशल पर्पज़ व्हीकल (SPV) का भी ब्यौरा मांगा है.
Adani Enterprises FPO प्राइस के नीचे आया
Adani Enterprises का शेयर आज 20 फीसदी की गिरावट के साथ 2721 रुपए तक पहुंच गया था. आज अदानी एंटरप्राइजेज का एफपीओ भी खुला. 20 हजार करोड़ के इस एफपीओ के लिए प्राइस 3112-3276 रुपए तय किया गया है. शेयर की कीमत इससे काफी नीचे आ गई है. दोपहर के 2.20 बजे Adani Total Gas 20 फीसदी टूटकर 2928 रुपए के स्तर पर है.
03:25 PM IST