मांग बढ़ने से Seafood कारोबार वाली कंपनियों में आएगी ग्रोथ! निवेश के लिए इन शेयरों पर रखें नजर
Seafood कारोबार वाली कंपनियों के शेयरों में अच्छा एक्शन देखने को मिल रहा है. अवंति फीड्स, Godrej Agrovet, Apex Frozen में तेजी देखने को मिली है.
रेस्टोरेंट में जाकर खाने की बजाए कुछ देशों में रेडी टु कुक और प्रॉसेस्ड फूड की डिमांड बढ़ी है. (image: pixabay)
रेस्टोरेंट में जाकर खाने की बजाए कुछ देशों में रेडी टु कुक और प्रॉसेस्ड फूड की डिमांड बढ़ी है. (image: pixabay)
Seafood Stocks in Action: आज के कारोबार में Seafood कारोबार वाली कंपनियों के शेयरों में अच्छा एक्शन देखने को मिल रहा है. अवंति फीड्स में 2 फीसदी, Godrej Agrovet में 3 फीसदी, Apex Frozen में 4 फीसदी और Coastal Corporation में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली है. असल में दुनिया के तमाम देशों में कोविड 19 के चलते रेस्टोरेंट कंजम्पशन में रिकवरी पूरी तरह से नहीं आई है. इसके बजाए घरों में रेडी टु कुक और प्रॉसेस्ड फूड की डिमांड बढ़ी है. इसकी वजह से Seafood कारोबार वाली कंपनियों को बेहतर डिमांड आ रही है. आने वाले दिनों में इन कंपनियों के शेयर भी शानदार तेजी दिखा सकते हैं. इस बारे में जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से बातचीत में रिसर्च एनलिस्ट आशीष चतुर्वेदी ने एक रिपोर्ट दी है.
तेजी से बढ़ी डिमांड
आशीष चतुर्वेदी का कहना है कि अमेरिका और जापान जैसे देशों में रेडी टु कुक फूड की डिमांड तेजी से बढ़ी है उनका कहना है कि अभी भी रेस्टोरेंट कंजम्पशन में पूरी तरह से रिकवरी नहीं आई है. बल्कि रेसटोरेंट में होने वले कंजम्पशन में रिकवरी नहीं अई है, लेकिन डिमांड इन होम कंजम्पशन पर शिफ्ट हुआ है. घरों में प्रॉसेस्ड फूड और रेडी टु कुक की मांग बढ़ी है. वित्त वर्ष 2011 के दौरान भारत ने 596 करोड़ डॉलर का मैरिन एक्सपोर्ट किया था. यह मौजूदा वित्त वर्ष में 700 करोड़ डॉलर के आंकड़े को पार कर सकता है. यानी इसमें सालाना आधार पर 17 फीसदी ग्रोथ आने की उम्मीद है.
सी-फूड कारोबार से जुड़े शेयरों में एक्शन
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 3, 2021
क्या है #Seafood के लिए अच्छी खबर?
किन देशों से मांग में अच्छी बढ़त?
FY22 में कारोबार में दिखेगी दमदार ग्रोथ?
अच्छी मांग से किन शेयरों को फायदा?
जानिए आशीष चतुर्वेदी से...#StockToBuy | #StockToWatch | #StockInFocus @AshishZBiz pic.twitter.com/c8zh9iSp8M
सेंटीमेंट कंपनियों के फेवर में
उनका कहना है कि सोयाबीन की कीमतें भी हाल फिलहाल में गिरी है और फ्रेट चार्ज भी कम हुआ है. सोयाबीन की कीमतों में करेक्शन का फायदा भी Seafood कारोबार वाली कंपनियों को मिलेगा. वहीं पिछली तिमाही में कंपनियों ने प्राइस हाइक किया था, लेकिन खर्च या लागत बढ़ने से मर्जिन में ज्यादा असर नहीं हुआ. अब सेंटीमेंट कंपनियों के फेवर में हैं और आगे बेहतर मर्जिन रहने का अनुमान है.
TRENDING NOW
किन शेयरों पर रखें नजर
बेहतर डिमांड से आगे Seafood कारोबार वाली कंपनियों के जिन शेयरों में तेजी आने का अनुमान है, उनमें Godrej Agrovet, Apex Frozen, Avanti feeds, Waterbase और Coastal Corp शामिल हैं.
02:59 PM IST