गिरते बाजार में रुपया भी हुआ 'बोल्ड', हुई ऐसी क्लोजिंग कि रिकॉर्डतोड़ लेवल पर गिरकर हुआ बंद
गलवार, 16 अप्रैल को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 14 पैसे की गिरावट के साथ 83.57 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जोकि इसका रिकॉर्ड निचला क्लोजिंग लेवल है.
शेयर बाजार में हाहाकर है. ईरान-इजरायल की भिड़ंत ने बाजार को और डरा दिया है. जो जियो-पॉलिटिकल टेंशन चल रही थी वो और गहरी हो गई है. ऐसे में शेयर बाजारों में तो गिरावट आई ही है. रुपया भी रिकॉर्ड क्लोजिंग गिरावट पर आ गया है. मंगलवार, 16 अप्रैल को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 14 पैसे की गिरावट के साथ 83.57 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जोकि इसका रिकॉर्ड निचला क्लोजिंग लेवल है.
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि भू-राजनीतिक तनाव के बीच घरेलू बाजारों में नकारात्मक रुझान और वैश्विक बाजार में डॉलर के मजबूत होने का असर स्थानीय मुद्रा पर पड़ा. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली से रुपया और कमजोर हुआ. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.51 प्रति डॉलर पर खुला. कारोबार सत्र के अंत में यह 83.57 प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से 14 पैसे की गिरावट दिखाता है. रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले 83.44 पर बंद हुआ था.
डॉलर इंडेक्स और क्रूड का हाल
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 106.23 पर कारोबार कर रहा था. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 89.74 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 3,268.00 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.
06:18 PM IST