आपकी जेब में पड़े 1, 2, 5, 10 रुपए के सिक्कों के बारे ये बातें जानते हैं आप? कभी नोटिस ही नहीं किया होगा
Written By: शुभम् शुक्ला
Fri, Aug 02, 2024 08:24 AM IST
आपकी जेब में भी 1, 2, 5 और 10 रुपए के सिक्के पड़े होंगे. इनसे हमारा रोज वास्ता पड़ता है. लेकिन, इन सिक्कों के बारे में शायद कई ऐसी बातें हैं, जो शायद हम नोटिस भी नहीं करते. इन पर बने हर चिन्ह का एक मतलब होता है, इससे आधा से ज्यादा देश अनजान है. क्या आपने कभी गौर किया है कि सिक्कों में बने खास चिन्ह की क्या असलियत बताते हैं. सिक्कों पर बने विशेष चिन्ह ये बताते हैं कि आखिर वो आए कहां से हैं.
1/8
भारत में हैं 4 मिंट
2/8
क्या होती है टकसाल (मिंट)?
TRENDING NOW
3/8
कौन सी 4 मिंट हैं?
4/8
नोएडा में भी बनते हैं सिक्के
5/8
भारत की सबसे पुरानी मिंट
6/8
अंग्रेज साथ ले गए कलकत्ता मिंट का सिक्का
7/8