अनिल अंबानी के शेयरों में आया भारी उछाल, Rafale deal पर सुप्रीम कोर्ट की क्लीन चिट का असर
अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस एडीएजी ग्रुप (Reliance ADAG) की कंपनियों के शेयरों में आज लंबे अर्से बाद जोरदार तेजी का रुख देखने को मिला.
राफेल डील को लेकर अनिल अंबानी पर विपक्ष ने तीखे हमले किए.
राफेल डील को लेकर अनिल अंबानी पर विपक्ष ने तीखे हमले किए.
अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस एडीएजी ग्रुप (Reliance ADAG) की कंपनियों के शेयरों में आज लंबे अर्से बाद जोरदार तेजी का रुख देखने को मिला. वजह थी राफेल डील (Rafale deal) पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला. इस फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राफेल में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है और तीन जजों ने एकमत से अपने फैसले में राफेल सौदे को लेकर सभी याचिकाएं खारिज कर दी हैं और मोदी सरकार को पूरी तरह से क्लीन चिट दे दी है. सरकार पर आरोप था कि उनसे राफेल डील में अनिल अंबानी की कंपनी को गलत तरीके से फायदा पहुंचाया.
इस फैसले का समूह की कंपनी Reliance Naval ने झूमकर स्वागत किया और कंपनी के शेयर 15 प्रतिशत से अधिक की तेजी से साथ बंद हुए. रिलायंस नॉवेल ही राफेल डील से सीधे सीधे प्रभावित होती है. इस कंपनी के शेयरों में लंबे समय से भारी गिरावट का रुख देखने को मिल रहा था, हालांकि शुक्रवार को इसमें भारी तेजी दिखाई दी.
कोर्ट के फैसले का असर समूह की दूसरी कंपनियों पर भी पड़ा. इस दौरान रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर में 1.74 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. इसके साथ ही रिलायंस कम्युनिकेशंस में 2.27 प्रतिशत और रिलायंस कैपिटल में 1.46 प्रतिशत की तेजी आई.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इस फैसले को रिलायंस के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है. रिलायंस एडीएजी समूह की कंपनियां पिछले कुछ समय से मुश्किल हालात का सामना कर रही हैं. समूह की कंपनियों पर लगाए गए आरोपों के चलते उनके भविष्य को लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी, जिसका असर उनके शेयर भाव पर दिखा. इसके अलावा टेलीकॉम, इंफ्रास्ट्रक्चर और बिजली क्षेत्र में जारी संकट के चलते भी इन क्षेत्रों में समूह की कंपनियों को नुकसान हुआ है. ऐसे मुश्किल वक्त में राफेल डील पर आया कोर्ट का फैसला निश्चित रूप से अनिल अंबानी को हौसला देगा.
07:48 PM IST