कल से रफाल हमारा, ताकतवर होगी एयरफोर्स! जानिए क्यों खास है ये लड़ाकू विमान
दशहरे के मौके पर देश की वायुसेना की ताकत पहले से कहीं अधिक बढ़ जाएगी. भारतीय वायुसेना को पहला रफाल जहाज 08 अक्टूबर को मिलेगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खुद इस विमान की डिलीवरी लेने के लिए फ्रांस जा रहे हैं.
भारतीय वायुसेना को पहला रफाल जहाज 08 अक्टूबर को मिलेगा. (फाइल फोटो)
भारतीय वायुसेना को पहला रफाल जहाज 08 अक्टूबर को मिलेगा. (फाइल फोटो)
दशहरे के मौके पर देश की वायुसेना की ताकत पहले से कहीं अधिक बढ़ जाएगी. भारतीय वायुसेना को पहला रफाल जहाज 08 अक्टूबर को मिलेगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खुद इस विमान की डिलीवरी लेने के लिए फ्रांस जा रहे हैं. खबरों के अनुसार रक्षा मंत्री खुद इस विमान में उड़ान भर सकते हैं.
8 अक्टूबर को फ्रांस पहुंचेंगे रक्षा मंत्री
खबरों के अनुसार रक्षा मंत्री 8 अक्टूबर को फ्रांस पहुंच जाएंगे. यहां पहला रफाल लड़ाकू जहाज भारत को सौंपा जाएगा. 9 अक्टूबर को राजनाथ सिंह सीनियर वायु सेना अधिकारियों के साथ पेरिस जाएंगे. उनके साथ वाइस चीफ ऑफ एयर स्टॉफ एयर मार्शल एचएस अरोड़ा भी होंगे. फ्रांस से भारत को मिलने जा रहे इस लड़ाकू विमान में कई भारतीय उपकरण भी लगाए गए हैं.
भारतीय पायटलों ने ली ट्रेनिंग
भारतीय पायलटों की एक टीम को फ्रांस वायुसेना ने पहले ही रफाल विमान उड़ाने की ट्रेनिंग दे दी है. इंडियन एयर फोर्स 2020 तक अपने 24 और पायलटों को इन जहाजों को उड़ाने की ट्रेनिंग देगा. भारतीय एयर फोर्स अपने हरियाणा के अंबाला और पश्चिम बंगाल के हाशिमारा एयरबेस पर राफेल विमानों के एक एक स्क्वाड्रन तैनात करेगी.
भारत को मिलेंगे 36 रफाल
भारत और फ्रांस सरकार के बीच हुए समझौते के तहत डसॉल्ट एविएशन भारत को 36 राफेल विमान देगी.ये समझौता सितंबर, 2016 में किया गया था. सरकार की कोशिश थी कि ये विमान जल्दी से हैंडओवर कर दिए जाएं, क्योंकि वायु सेना की तरफ से इन्हें जल्दी से सेना में शामिल करने का दबाव था.
फ्रांस में करेंगे शस्त्र पूजा
खबरों के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बार दशहरा पर फ्रांस में शस्त्र पूजन करेंगे. वे फ्रांस में ही रफाल लड़ाकू जहाज के साथ शस्त्र पूजा करेंगे. राजनाथ सिंह गृहमंत्री थे तब भी वो हर साल दशहरे पर शस्त्र पूजा करते थे. पिछले साल राजनाथ सिंह ने बीएसएफ के जवानों के साथ बीकानेर में शस्त्र पूजा की थी.
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Mon, Oct 07, 2019
05:25 PM IST
05:25 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़