एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने यूरोपियन लड़ाकू विमान Typhoon में भरी उड़ान
भारतीय वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी इस समय यूरोप के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने जर्मनी के एक एयरबेस पर यूरोपियन लड़ाकू विमान Typhoon में उड़ान भरी.
भारतीय वायुसेना के प्रमुख यानी एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने शुक्रवार को जर्मनी के एक एयरबेस पर यूरो लड़ाकू विमान में उड़ान भरी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. एयर चीफ मार्शल चौधरी इस समय जर्मनी के दौरे पर हैं. वायुसेना ने बाद में उनकी आधिकारिक यात्रा की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं.
वायुसेना ने एक बयान में कहा, एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी जर्मन वायु सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल इंगो गेरहार्ट्स के निमंत्रण की आधिकारिक यात्रा पर हैं. इस दौरान उन्होंने ILA 2024 का भी दौरा किया. इस टूर के दौरान उन्होंने यूरोफाइटर जेट Typhoon को भी उड़ाया.
CAS Air Chief Marshal VR Chaudhari is on an official visit to Germany on invitation by his German counterpart Lt Gen Ingo Gerhartz, Commander of the German Air Force. During the tour, the CAS also visited the ILA 2024 and took to the German skies in a Eurofighter Typhoon fighter… pic.twitter.com/VBCSIJ80qb
— Indian Air Force (@IAF_MCC) June 7, 2024
इंडियन एयर फोर्स इस समय मल्टी नेशनल एक्सरसाइज तरंग शक्ति 2024 (Tarang Shakti 2024) की तैयारी में लगा है. उम्मीद की जा रहा ही कि इससे आने वाले समय में भारत और यूरोप के बीच सैन्य शक्ति को लेकर दोस्ती और गहरी होगी.
10:05 AM IST