Rafale in India: IAF को मिलेगा ताकत का बूस्ट, एक महीने में 10 रफाल फाइटर जेट होंगे शामिल
Rafale in India: रफाल को इंडियन एयर फोर्स के बेड़े में पिछले साल जुलाई-अगस्त से शामिल करना शुरू कर दिया गया था. रफाल के आने के तुरंत बाद ही बेडे़ में शामिल किया गया.
भारत इस जेट से अब पाकिस्तान और चीन को कड़ी टक्कर देने की स्थिति में है. यह हैमर मिसाइल से लैस है. (PTI)
भारत इस जेट से अब पाकिस्तान और चीन को कड़ी टक्कर देने की स्थिति में है. यह हैमर मिसाइल से लैस है. (PTI)
Rafale in India: इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) की ताकत में जोरदार इजाफा होने जा रहा है. एक महीने के अंदर भारतीय वायु सेना (IAF) को एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस 10 रफाल (Rafale) विमान मिलने वाले हैं. इनके शामिल होने के बाद कुल शामिल रफाल जेट की संख्या 21 हो जाएगी. पहले ही 10 रफाल जेट विमान अम्बाला बेस्ड 17 Squardron से उड़ान भर रहे हैं. एएनआई की खबर के मुताबिक, अगले दो से तीन दिनों में तीन रफाल भारत पहुंच रहे हैं. खबर के मुताबिक, हवा में फ्यूल भरने की क्षमता रखने वाला रफाल फाइटर जेट सीधे फ्रांस से उड़ान भरकर भारत पहुंच रहे हैं.
जानें कब पहुंचेगा रफाल (Know when the Rafale will reach)
खबर में यह भी कहा गया है कि अगले महीने 7-8 और रफाल फाइटर जेट भारत पहुंचेंगे. इसका ट्रेनर वर्जन भी अगले महीने पहुंचेगा. इससे भारतीय वायु सेना की ताकत में जोरदार इजाफा होगा. एयर फोर्स को अपने ऑपरेशन में काफी मदद मिलेगी. बता दें, रफाल को इंडियन एयर फोर्स के बेड़े में पिछले साल जुलाई-अगस्त से शामिल करना शुरू कर दिया गया था. रफाल के आने के तुरंत बाद ही बेडे़ में शामिल किया गया.
भारत आते ही किया गया था तैनात (Posted on arrival in India)
रफाल के आते ही इसे ईस्टर्न लद्दाख और दूसरे इलाकों में चाइना फ्रंट में पेट्रोलिंग में तैनात कर दिया गया था. फ्रांस से जब रफाल अगले एक महीने में भारत आएगा तो इसे अम्बाला बेस पर रखा जाएगा और कुछ रफाल को हाशिमारा बेस पर भेजा जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(PTI)
यहां सेकेंड Squardron की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. बता दें, भारत ने सितंबर 2016 में कुल 36 रफाल जेट के लिए फ्रांस से डील किया है. अप्रैल 2021 तक इस ऑर्डर के तहत आधे से ज्यादा रफाल की डिलीवरी पूरी हो जाएगी.
काफी दमदार और मारक क्षमता से लैस है रफाल (Rafale is very powerful and equipped with firepower)
रफाल का सेकेंड सेट नवंबर 2020 में आया था. डबल इंजन रफाल जेट ग्राउंड अटैक, सी अटैक, एयर डिफेंस, न्यूक्लियर स्ट्राइक सहित ढेरों खूबियों से लैस है. फाइटर जेट रफाल लॉन्ग रेंज मिटियोर एयर टू एयर मिसाइल कैरी करने की क्षमता रखता है. भारत इस जेट से अब पाकिस्तान और चीन को कड़ी टक्कर देने की स्थिति में है. यह हैमर मिसाइल से लैस है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
02:28 PM IST