राफेल का भव्य 'राजतिलक', मिनटों में करेगा दुश्मन का सफाया-Video में देखें कितनी ताकतवर हुई वायुसेना
Indian Air Force की ताकत गुरुवार को काफी बढ़ गई. फ्रांस से आए 5 राफेल (Rafale) विमान औपचारिक तौर पर वायु सेना का हिस्सा बन गए. इस दौरान वाटर केनन से पानी की बौछार कर राफेल का 'राजतिलक' हुआ.
कारगिल युद्ध के दौरान फ्रांसीसी लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल हुआ था. (ANI)
कारगिल युद्ध के दौरान फ्रांसीसी लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल हुआ था. (ANI)
Indian Air Force की ताकत गुरुवार को काफी बढ़ गई. फ्रांस से आए 5 राफेल (Rafale) विमान औपचारिक तौर पर वायु सेना का हिस्सा बन गए. इस दौरान वाटर केनन से पानी की बौछार कर राफेल का 'राजतिलक' हुआ. रक्षा मंत्री (Defence Minister) राजनाथ सिंह ने कहा कि चीन से तनाव को देखते हुए राफेल लड़ाकू विमानों को सूचना मिलने पर बेहद कम समय में ही वहां तैनात किया जा सकता है. हालांकि भारत शांति के लिए प्रयास करता है, मगर किसी भी परिस्थिति में वह समझौता नहीं करेगा.
हरियाणा के अंबाला एयर बेस (Ambala Air Base) पर गुरुवार को एक भव्य समारोह में राफेल विमानों की इंडक्शन सेरेमनी के दौरान सिंह ने इन विमानों के संचालन को लेकर कहा कि हमारी सीमाओं पर जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा है, उसे देखते हुए इन विमानों का इंडक्शन अहम है.
इन विमानों को फ्रांसीसी कंपनी डसॉ एविएशन ने बनाया है. रक्षा मंत्री ने कहा कि सभी जानते हैं कि भारत विश्व शांति के लिए प्रयास करता है, लेकिन लद्दाख की स्थिति को देखते हुए, हमें सतर्क रहने की जरूरत है.
राफेल का 'राजतिलक'...रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- राफेल का शामिल होना पूरी दुनिया को कड़ा संदेश, खासकर उनके लिए जो हमारे हक पर नजर डाल रहे हैं#Rafale pic.twitter.com/Yow8VEUV7d
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 10, 2020
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सिंह ने यह भी कहा कि मास्को की हालिया यात्रा के दौरान उन्होंने भारत का दृष्टिकोण पूरी दुनिया के सामने स्पष्ट कर दिया है. बता दें कि वह इस महीने की शुरुआत में शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन के विदेश मंत्रियों की संयुक्त बैठक और कॉमनवेल्थ ऑफ इंडिपेंडेंट स्टेट्स कंट्रीज की बैठक में हिस्सा लेने के लिए रूसी राजधानी गए थे.
रक्षा मंत्री के मुताबिक राफेल का सेना में शामिल होना पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा और कठोर संदेश है, विशेष रूप से उनके लिए जो हमारी संप्रभुता पर नजर रखते हैं. भारतीय वायुसेना ने 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध और 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान फ्रांसीसी लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया था.
मुसीबत में बरसाता है आग
फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले के मुताबिक राफेल का मतलब हवा का झोंका कह सकते हैं, लेकिन युद्ध के मैदान में इसका मतलब आग बरसाने वाला है. भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरके भदौरिया ने कहा कि आज राफेल को शामिल कर दिया गया है. गोल्डन एरो सौभाग्यशाली है कि अब वो राफेल से लैस है. उन्होंने फ्रांसीसी वायुसेना को उनके समर्थन और टैंकर उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद भी दिया.
Zee Business Live TV
राफेल की खास बातें
राफेल को भारत की रक्षा में मील का पत्थर माना जा रहा है. राफेल वायु सेना की 17वीं स्क्वाड्रन में शामिल हो रहा है. राफेल 4.5 जनरेशन का विमान है, जिसमें आधुनिक हथियारों के प्रयोग के साथ ही बेहतर सेंसर की भी अत्याधुनिक सुविधा है.
अंबाला में कार्यक्रम की शुरुआत राफेल विमान की एक पारंपरिक 'सर्व धर्म पूजा' के साथ हुई. एयर डिस्प्ले के बाद राफेल विमान को पारंपरिक जल तोप की सलामी दी गई.
राफेल एक ओमनी-रोल विमान है, जिसका मतलब है कि यह एक बार में कम से कम चार मिशन कर सकता है. इस लड़ाकू विमान में हैमर मिसाइलें होती हैं. इस अवसर पर राफेल, सुखोई और भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टरों की कलाबाजी भी देखी गई.
07:33 PM IST