PI Industries से चमकेगा आपका पोर्टफोलियो, 1 साल में मिलेगा 20 फीसदी तक मुनाफा
पीआई इंडस्ट्रीज के पास इस समय 10,000 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है. यह कपनी लगातार नए प्रोडेक्ट्स लॉन्च कर रही है.
PI Industries का स्टॉक पिछले साल अक्टूबर महीने में 780 रुपये पर था जोकि अब बढ़कर 1333 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है.
PI Industries का स्टॉक पिछले साल अक्टूबर महीने में 780 रुपये पर था जोकि अब बढ़कर 1333 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है.
लंबे समय के लिए इन्वेस्टमेंट करने वाले निवेशकों के लिए PI इंडस्ट्रीज का स्टॉक बहुत ही फायदेमंद साबित होगा. एग्री केमिकल सेक्टर की प्रमुख कंपनी का स्टॉक लंबे समय से शानदार प्रदर्शन कर रहा है.
PI Industries का स्टॉक पिछले साल अक्टूबर महीने में 780 रुपये पर था जोकि अब बढ़कर 1333 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. पीआई इंडस्ट्रीज के पास इस समय 10,000 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है. यह कपनी लगातार नए प्रोडेक्ट्स लॉन्च कर रही है. अभी हाल ही में कंपनी के 2 मॉलिक्यूल्स काफी हिट रहे हैं. इसके अलावा कंपनी ने अगले वित्त वर्ष के लिए अपने मुनाफे में 20-22 फीसदी के इजाफे का टारगेट तय किया है.
सरकार की योजनाओं का मिलेगा फायदा
मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी के मुताबिक, केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) किसानों की आमदनी 2022 तक बढ़ाकर दोगुना करने का टारगेट है और इस टारगेट को लेकर सरकार बहुत कुछ कर भी रही है. सरकार की योजनाओं का फायदा पीआई इंडस्ट्रीज को जरूर मिलेगा.
TRENDING NOW
फ्लाइट की रफ्तार से तेज दौड़ेगा TATA Group का शेयर! नोएडा एयरपोर्ट में करेगा ₹550 Cr का निवेश, हुई पार्टनरशिप
गिरावट में भी बनेगा मोटा पैसा! इस मेटल स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट प्राइस
Q2 Results: आमदनी घटने से 31% गिरा Maharatna PSU का नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा भी टूटा, शेयर पर रखें नजर
#ZBizDamdarDiwali | #RocketShare से चमकेगा आपका पोर्टफोलियो, विकास सेठी की राय- सरकारी योजनाओं से मिलेगा फायदा।@AnilSinghvi_ pic.twitter.com/Xq6I3Y3TN5
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 14, 2019
मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी 1500 के टारगेट पर PI Industries के स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दे रहे हैं. इस स्टॉक को 1 साल के लिए यानी अगली दिवाली तक करेंट लेवल 1332 के स्तर पर खरीद कर चलाना चाहिए. 1 साल में यह स्टॉक 15-20 फीसदी तक का मुनाफा दिला सकता है.
04:21 PM IST