Penny Stocks में 2000% तक का रिटर्न? पैसा डुबो देंगे ये पेनी स्टॉक! इन शेयरों में किया है निवेश तो जान लें सच्चाई
Penny Stocks: 100-100 गुना रिटर्न का दावा करने वाले शेयरों की लिस्ट बहुत लंबी है. इन शेयरों में जबरदस्त लिवाली दिखी है. शेयर उछले हैं, लेकिन इन शेयरों की हकीकत क्या है?
Penny Stocks में दिखी है अचानक तेजी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Penny Stocks में दिखी है अचानक तेजी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Penny Stocks: साधना ब्रॉडकास्ट और शार्पलाइन ब्रॉडकास्ट नाम की कंपनियों के स्टॉक में Pump and Dump Scheme का केस दिखने के बाद Penny Stocks के मायाजाल की ओर फोकस शिफ्ट हुआ है. ऐसे कई Penny Stocks हैं, जिनको लेकर दावा किया गया है कि इनमें 200 से लेकर 2000% तक रिटर्न मिला है. रिसर्च के मुताबिक, अप्रैल 2022 के बाद से 150 पेनी शेयरों में 200 से लेकर 2,000% तक का उछाल दर्ज (Penny Stocks return) हुआ है. 100-100 गुना रिटर्न का दावा करने वाले शेयरों की लिस्ट बहुत लंबी है. इन शेयरों में जबरदस्त लिवाली दिखी है. शेयर उछले हैं, लेकिन इन शेयरों की हकीकत क्या है? क्या पेनी शेयरों का लालच महंगा पड़ेगा? क्या ये मामले भी पंप एंड डंप स्कीम के ही हो सकते हैं?
जान लीजिए Penny शेयरों की सच्चाई
अगर आंकड़े देखें तो ऐसी कई कंपनियां हैं जो 100-100 गुना रिटर्न की बात कर रही हैं. इन शेयरों में अनाप-शनाप बाइंग दिख रही है. कोई ट्रिगर नहीं है, न ही शेयरों की कोई फंडामेंटल बैकिंग है, फिर भी इनमें बाइंग (buying in penny stocks) दिखी है और स्टॉक तेज रफ्तार से ऊपर चढ़े हैं. Softtrack Venture Investment में नवंबर से अबतक 21 गुना की तेजी दिखी है. PE 371 पर है. रेवेन्यू मुश्किल से 15-20 लाख होगी, अर्निंग का कोई ट्रैक रिकॉर्ड नहीं है. Shri Ganga Industries में अप्रैल, 2022 से सितंबर 2022 तक 100 गुना रिटर्न दिखा है. जिस रफ्तार से ऊपर गया है, उसके दोगुने रफ्तार से नीचे आ रहा है. लगातार गिरावट बनी हुई है. 30 रुपये की माइनस बुक वैल्यू है. 65-64 रुपये का भाव दिख रहा है.
Penny शेयरों का लालच पड़ेगा महंगा ?
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 9, 2023
समझिए Penny शेयरों का मायाजाल इस वीडियो में
📺Zee Business LIVE- https://t.co/XFs4LAtMCE@AshishZBiz | @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/ygKNRXKrTQ
बिना किसी फंडामेंटल्स के चढ़ रहे हैं इन कंपनियों के शेयर
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Vohra Industries कंपनी है, जो घाटे में चल रही है. रेवेन्यू का कोई ठिकाना नहीं है. 10 रुपये की निगेटिव बुक वैल्यू है. 125 रुपये के आसपास भाव बना हुआ है. अक्टूबर 2022 से स्टॉक प्राइस दोगुना हुआ है. ऐसी ही कई कंपनियां हैं- Murcury Metals, Karavanti Finance, SNT Corp, KNR Rail Engineering, Taylormade Renewables जैसी कई कंपनियां हैं, जिनकी कोई फंडामेंटल बैकिंग नहीं है, लेकिन बड़ी ट्रेडिंग गतिविधि दिख रही है और अनाप-शनाप बाइंग दिख रही है.
ये भी पढ़ें: Assocham ने मार्केट रेगुलेटर को दी नसीहत, कहा- सेंटीमेंट्स से प्रभावित हो रहे हैं रिटेल इन्वेस्टर, बनाएं जागरूक
Penny Shares पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
स्टॉक एक्सपर्ट संदीप जैन ने कहा कि "हम लगातार ऐसा कहते रहते हैं कि शेयरों पर सलाह को क्रॉसचेक करना चाहिए. पहले डेटा एक्सेस नहीं होता था, लेकिन अब है, तो बिल्कुल सावधानी रखनी चाहिए. किसी भी कंपनी के वेबसाइट पर जाइए और शेयर के PE मल्टीपल और बुक वैल्यू चेक कर लीजिए, जिससे आपको समझ आ जाएगा कि शेयर कितना वैल्यूएबल है." राजीव बंसल ने कहा कि अगर लोग Penny Stocks को Multibagger Return देखकर खरीद रहे हैं, तो उन्हें समझना चाहिए कि कम प्रॉफिट बना रही कंपनी का स्टॉक क्यों इतना रिटर्न दे रहा है. कुछ कंपनियों का प्रॉफिट तो निवेशकों की सैलरी से कम है, ऐसे में इसे देखना चाहिए कि शेयर सच में वैल्यू रखते हैं या नहीं, इसे सीखने की जरूरत है.
04:30 PM IST