₹6 शेयर वाले फर्म ने स्मार्ट मीटर के मैन्युफैक्चरिंग के लिए बनाया JV, 6 महीने में दिया 111% रिटर्न
Vikas Lifecare Stock Price: रीसाइक्लिंग बिजनेस से जुड़ी कंपनी ने 108 करोड़ रुपये के निवेश से स्मार्ट मीटर (Smart Meters) मैन्युफैक्चरिंग यूनिट इंस्टॉल करने के लिए एक ज्वाइंट वेंचर (JV) गठित किया है.
Vikas Lifecare Stock Price: रीसाइक्लिंग बिजनेस से जुड़ी विकास लाइफकेयर (Vikas Lifecare) ने 108 करोड़ रुपये के निवेश से स्मार्ट मीटर (Smart Meters) मैन्युफैक्चरिंग यूनिट इंस्टॉल करने के लिए एक ज्वाइंट वेंचर (JV) गठित किया है. बता दें कि विकास लाइफकेयर के शेयर ने सिर्फ 6 महीने में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है.
विकास लाइफकेयर ने कहा कि उसकी सब्सिडियरी जेनेसिस गैस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (Genesis) ने इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के साथ हिस्सेदारी में ज्वाइंट वेंचर (JV) आईजीएल जेनेसिस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का गठन किया है. इसमें दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी 49:51 के रेश्यो में है.
ये भी पढ़ें- Bonus Share: ₹35 से सस्ते शेयर ने किया बोनस शेयर का ऐलान, सरकार से मिला दो बड़ा ऑर्डर, 1 साल में 106% रिटर्न
नोएडा में लगेगा प्लांट
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
बाजार में गिरावट से टॉप 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, ₹1.65 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप, ये 2 कंपनियां रही फायदे में
ज्वाइंट वेंचर कंपनी उत्तर प्रदेश के नोएडा में 108 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश से एक स्मार्ट मीटर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट इंस्टॉल करेगी. कंपनी ने कहा कि इस प्लांट की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी सालाना 10 लाख स्मार्ट मीटर की होगी. इसे 65,000 वर्ग फुट क्षेत्रफल में इंस्टॉल किया जा रहा है. इसके इसी साल जुलाई में शुरू हो जाने की संभावना है.
Vikas Lifecare Share Price History
विकास लाइफकेयर (Vikas Lifecare Share Price) के शेयर ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. 1 महीने में शेयर में 28 फीसदी, 6 महीने में 111 फीसदी और एक साल में 43 फीसदी का उछाल आया. इस साल शेयर में 29 फीसदी की तेजी आई है. 12 जनवरी 2024 को शेयर का स्तर 6.45 रुपये रहा.
07:36 PM IST