OYO IPO: पॉजिटिव एबिटडा के बाद कंपनी ने रिवाइज किए आईपीओ पेपर, SEBI के पास जमा किया फ्रेश DRHP
OYO IPO Latest News: पिछले साल अक्टूबर महीने में कंपनी ने सेबी के पास पब्लिक इश्यू लाने के लिए DRHP पेपर्स जमा किए थे, जिसे अब थोड़ा रिवाइज कर दोबारा भरा गया है.
OYO IPO Latest News: ग्लोबल हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज प्लेटफॉर्म OYO ने सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के पास अपने DRHP यानी कि ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अपडेटेड वर्जन को जमा कर दिया है. बता दें कि पिछले साल अक्टूबर महीने में कंपनी ने सेबी के पास पब्लिक इश्यू लाने के लिए DRHP पेपर्स जमा किए थे, जिसे अब थोड़ा रिवाइज कर दोबारा भरा गया है. कंपनी की ओर से जल्द मार्केट में डेब्यू किया जाने वाला है और कंपनी अपना IPO लेकर आने वाली है. ऐसे में कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाने का निवेशकों का फैसला सोच समझकर और कंपनी की अपडेटेड इन्फोर्मेशन के आधार पर लिया गया हो.
कंपनी ने नए बिजनेस अपडेट के साथ फाइल किए पेपर्स
बता दें कि ट्रैवल में रिकवरी और लागत में कमी की वजह से कंपनी के नुकसान में कमी आई है और यही वजह है कि कंपनी ने अपने फ्रेश डॉक्यूमेंट्स सेबी के पास फाइल किए हैं. आईपीओ फाइलिंग के दौरान कंपनी ने अपने लेटेस्ट फाइनेंशियल्स को लेकर जानकारी दी है.
OYO files addendum with SEBI for its public issue; company becomes EBITDA positive
— ANI Digital (@ani_digital) September 19, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/Freuyc0fLQ#OYO #IPO #EBITDA #SEBI #DRHP pic.twitter.com/DycNVmJxJJ
कंपनी के फाइनेंशियल्स में बदलाव
TRENDING NOW
Air India में शुरू हुई 96 घंटों की Black Friday Sale, फ्लाइट टिकट्स में बंपर डिस्काउंट, जानिए Promo Code
मिड कैप इंफ्रा कंपनी को मिला ₹1055 करोड़ का ठेका, तीन दिन में दूसरा बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 85% रिटर्न
PPF का 'जादू': ₹1 करोड़ 74 लाख ब्याज से कमाएं, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹2.26 करोड़: जानें आसान फॉर्मूला
अपडेटेड फाइनेंशियल्स के मुताबिक, मार्च 2022 के बाद लगातार 3 महीने से कंपनी की सेल में रिबाउंड देखने को मिला है. इसके अलावा कंपनी की ओर से लिए गए इनीशिएटिव्स के बाद, कंपनी का एडजेस्टेड ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन फिस्कल ईयर 2020 में 9.7 फीसदी से बढ़कर वित्त वर्ष 2021 में 33.2 फीसदी हो गया है.
इसके अलावा कंपनी के एबिटडा लॉसेज में 79 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. वहीं मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एबिटडा ने पहली बार पॉजिटिव संकेत दिखाए हैं और यहां भी सुधार देखने को मिल रहा है.
कंपनी के एबिटडा में कितना सुधार
कंपनी के एबिटडा मार्जिन की बात करें तो मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही 2022-23 में एबिटडा में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली, जो कि 2021 में (-) 44 फीसदी था और 2022 में (-) 9.9 फीसदी रहा था.
मंथली ग्रॉस बुकिंग्स वैल्यू में सुधार
कंपनी के फाइनेंशियल्स के मुताबिक, कंपनी के प्रति होटल मंथली ग्रॉस बुकिंग्स वैल्यू में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. FY23 की पहली तिमाही में ये वैल्यू 3.25 लाख रुपए यानी कि 47 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली, जो कि FY22 में 2.21 लाख रुपए थी.
01:18 PM IST