Oyo करेगा होटल चेन Motel 6 और Studio 6 का अधिग्रहण, जानिए कितने करोड़ में हो रही है ये डील
ओयो (Oyo) ने ब्लैकस्टोन रियल एस्टेट से प्रतिष्ठित अमेरिकी किफायती होटल शृंखला मोटेल6 और स्टूडियो6 ब्रांड को 52.5 करोड़ डॉलर यानी करीब 4380 करोड़ रुपये में नकद लेनदेन में खरीदने पर सहमति जताई है.
यात्रा प्रौद्योगिकी मंच ओयो (Oyo) ने ब्लैकस्टोन रियल एस्टेट से प्रतिष्ठित अमेरिकी किफायती होटल शृंखला मोटेल6 और स्टूडियो6 ब्रांड को 52.5 करोड़ डॉलर यानी करीब 4380 करोड़ रुपये में नकद लेनदेन में खरीदने पर सहमति जताई है. यह सौदा पूरी तरह नकद में होगा. भारतीय यूनिकॉर्न ओयो अमेरिका में विस्तार पर नजर गड़ाए हुए है.
ओयो की मूल कंपनी ओरेवल स्टेज ने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा कि इसने जी6 हॉस्पिटैलिटी का अधिग्रहण करने पर सहमति व्यक्त की है. जी6 हॉस्पिटैलिटी अग्रणी इकॉनोमी लॉजिंग फ्रेंचाइजर है तथा मोटेल 6 और शृंखला के सहायक होटल ब्रांड स्टूडियो 6 की मूल कंपनी है. यह लेन-देन 2024 की चौथी तिमाही में पूरा होने का अनुमान है. यह सौदा पारंपरिक समापन शर्तों के अधीन है.
मोटेल 6 का फ्रेंचाइज़ नेटवर्क 1.7 अरब डॉलर का सकल कमरा राजस्व उत्पन्न करता है, जो जी6 के लिए एक मजबूत शुल्क आधार और नकदी प्रवाह उत्पन्न करता है. ओयो ने कहा कि वह मोटल6 और स्टूडियो6 ब्रांड को और मजबूत करने तथा निरंतर वित्तीय वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए अपने व्यापक प्रौद्योगिकी सूट के साथ-साथ अपने वैश्विक वितरण नेटवर्क और विपणन विशेषज्ञता का लाभ उठाएगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
यात्रा मंच ने 2019 में इस क्षेत्र में लॉन्च होने के बाद से अमेरिका में अपने कदमों का लगातार विस्तार किया है. कंपनी वहां 35 राज्यों में 320 से अधिक होटल संचालित करता है. साल 2023 में ओयो ने अपने अमेरिकी पोर्टफोलियो में लगभग 100 होटल जोड़े और 2024 में लगभग 250 होटल जोड़ने का लक्ष्य रखा है.
ओयो इंटरनेशनल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गौतम स्वरूप ने कहा, “यह अधिग्रहण हमारे जैसी स्टार्टअप कंपनी के लिए हमारी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.”
03:45 PM IST