घाटे से निकलकर पहली बार मुनाफे में आया स्टार्टअप OYO, हुआ ₹229 करोड़ का मुनाफा, अब IPO लाने की है तैयारी
होटल कारोबार से जुड़े मंच ओयो (Oyo) का वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध लाभ 229 करोड़ रुपये रहा. बता दें कि पिछले साल कंपनी को 1286 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. कंपनी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी.
होटल कारोबार से जुड़े मंच ओयो (Oyo) का वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध लाभ 229 करोड़ रुपये रहा. बता दें कि पिछले साल कंपनी को 1286 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. कंपनी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी. ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल (Ritesh Aggarwal) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर बुधवार को बताया कि यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2023-24 के लिए उनके अनुमान 100 करोड़ रुपये से अधिक है.
अग्रवाल ने लिखा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में मैंने जो सबसे बड़ी सीख ली है, वह है बातें कम करना और काम ज्यादा करना. हमारे ऑडिट किए गए परिणाम निदेशक मंडल की मंजूरी के बाद प्रकाशित किए जाते हैं. शुद्ध लाभ 229 करोड़ रुपये रहा, जो मेरे पहले के अनुमान 100 करोड़ रुपये से अधिक है.’’
ओयो की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘ओयो की समायोजित कर पूर्व आय वित्त वर्ष 2023-24 में 215 प्रतिशत बढ़कर करीब 877 करोड़ रुपये तक पहुंच गई जो वित्त वर्ष 2022-23 में करीब 277 करोड़ रुपये थी.’’ वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की कुल लागत करीब 13 प्रतिशत घटकर लगभग 4,500 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 में करीब 5,207 करोड़ रुपये थी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
(भाषा से इनपुट के साथ)
03:18 PM IST