NSE, BSE में LIVE ट्रेडिंग को लेकर बड़ा अपडेट, जनवरी में ये तारीख है अहम, जानें पूरी डीटेल्स
जारी सर्कुलर के मुताबिक NSE, BSE में LIVE ट्रेडिंग सेशन 20 जनवरी को होगा. इसमें डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग के लिए ट्रेडिंग होगी. NSE, BSE का LIVE सेशन दो चरणों में होगा.
नए साल में जनवरी में दोनों एक्सचेंज की लाइव ट्रेडिंग को लेकर बड़ा अपडेट आया है. इसके तहत जनवरी की 20 तारीख को NSE, BSE में LIVE ट्रेडिंग सेशन होगा. इस ट्रेडिंग सेशन में डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग भी होगी. बता दें कि NSE, BSE का LIVE सेशन दो चरणों में होगा.
दो चरणों में होगी LIVE ट्रेडिंग
जारी सर्कुलर के मुताबिक NSE, BSE में LIVE ट्रेडिंग सेशन 20 जनवरी को होगा. इसमें डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग के लिए ट्रेडिंग होगी. NSE, BSE का LIVE सेशन दो चरणों में होगा. इसमें पहले सेशन में सुबह 9:15 से 10 बजे तक ट्रेडिंग होगी. जबकि दूसरे सेशन में सुबह 11:30 से दोपहर 12:30 बजे तक ट्रेडिंग होगी.
कैश और F&O सेगमेंट में ट्रेडिंग
सर्कुलर के मुताबिक लाइव सेशन में कैश और F&O सेगमेंट में ट्रेडिंग होगी. इसमें सभी कैश, F&O शेयरों में 5% का सर्किट होगा. 2% सर्किट वाली कंपनियों के सर्किट में बदलाव नहीं होगा. बता दें कि 20 जनवरी को शनिवार दिन है.
11:57 AM IST