21000 तक फिसल सकता है Nifty, बजट के बाद बाजार में भारी गिरावट के संकेत
केडियानोमिक्स के सुशील केडिया ने कहा कि बजट के बाद बाजार में हेल्दी करेक्शन आ सकता है. इस करेक्शन में निफ्टी 21000 तक फिसल सकता है.
Nifty Outlook
Nifty Outlook
लगातार सातवें हफ्ते बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में सेंसेक्स ने 81 हजार का आंकड़ा पहली बार पार किया और आखिरकार 80605 अंकों पर बंद हुआ. अगले हफ्ते मंगलवार को बजट पेश किया जाएगा. केडियानोमिक्स के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि बजट के बाद बाजार में बड़ा करेक्शन आ सकता है. इस गिरावट में निफ्टी 21000 तक गिर सकता है.
Nifty में बड़ी बिकवाली की संभावना
सुशील केडिया ने कहा कि बजट के बाद या उससे पहले यह संभव है कि Nifty 25000 का जादुई आंकड़ा पार कर ले और 100-200 अंकों की बढ़त भी बना ले. लेकिन शॉर्ट टर्म में बाजार में हेल्दी करेक्शन आने की बड़ी संभावना बनती दिख रही है. उन्होंने कहा कि 47 बजट के आंकड़ों पर गौर करें तो 92 फीसदी संभावना इस बात की है कि अगर बजट से पहले बाजार तेजी का है तो बजट के बाद एक बड़ा करेक्शन आता है. इस बार यह रिपीट होने की संभावना बनती नजर आ रही है.
'बजट और बाजार' | #BudgetOnZee
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 18, 2024
🟥👀Budget के बाद गिरावट के मिल रहे हैं सकेत, 21000 तक जा सकता है Nifty: सुशील केडिया, फाउंडर & CEO, KEDIANOMIC
🟩कौन से तीन शेयरों में Sell का है मौका?
जानिए सुशील केडिया से खास बातचीत में...#StockMarket @sushilkedia @kedianomics @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/KMeg3B2RMD
ग्लोबल मार्केट में भी बिकवाली के ट्रिगर्स
मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि यह ट्रेंड ग्लोबल मार्केट का भी देखने को मिलेगा. इस समय पूरी दुनिया के बाजार में बुल रन है. जापान और कोरिया के बाजार ने तगड़ी बिकवाली के संकेत दे दिए हैं. अमेरिकी बाजार में भी वोलाटिलिटी हाई है. ऐसे में बिकवाली का ट्रेंड कभी भी ट्रिगर हो सकता है. ऐसे में घरेलू बाजार पर इसका असर भी देखने को मिलेगा.
बजट ऐलान से बाजार में और तेजी की उम्मीद कम
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
अपनी थिसिस को लेकर सुशील केडिया ने कहा कि बजट कितना भी अच्छा होगा बाजार उसे पहले ही फैक्टर-इन कर चुका है. ऐसे में वाजिब सवाल ये है कि क्या निर्मला सीतारमण बजट में कुछ ऐसा ऐलान कर सकती हैं जो बाजार के बुल रन को हवा दे सके. ऐसे में छोटी-मोटी घोषणाओं के बाद करेक्शन आने की संभावना तो प्रबल दिख रही है. निफ्टी जैसे ही 24500 के नीचे बंद होगा, भारी बिकवाली ट्रिगर हो सकती है.
किन सेक्टर्स और स्टॉक्स में होगी तगड़ी बिकवाली?
सेक्टर की बात करें तो उन्होंने कहा कि निवेशकों को IT, FMCG को पकड़ कर रखना चाहिए. इसके अलावा सारे सेक्टर्स में करेक्शन आएगा. HDFC Bank को छोड़ दें तो ICICI Bank ,Axis बैंक में 25-30% का करेक्शन आ सकता है. फार्मा में सन फार्मा, डॉ रेड्डीज में बड़ी बिकवाली संभव है. PSU Stocks में भी बड़ी गिरावट की संभावना है.
01:15 PM IST