MSCI इंडेक्स में NMDC, BHEL, PNB, यूनियन बैंक, GMR एयरपोर्ट की एंट्री, Paytm, Zomato का बढ़ा वेटेज
MSCI Index February Rejig: Global Standard (Emerging Markets) Index में NMDC, BHEL, PNB, Union Bank and GMR Airports Infra शामिल हुआ है.
(Image- Reuters)
(Image- Reuters)
MSCI Index February Rejig: ग्लोबल इंडेक्स सर्विसेज प्रोवाइडर मॉर्गन स्टेनली कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) ने अपने ग्लोबल स्टैंडर्ड (इमर्जिंग मार्केट्स) इंडेक्स में 5 भारतीय कंपनियों को शामिल किया है. Global Standard (Emerging Markets) Index में NMDC, BHEL, PNB, Union Bank and GMR Airports Infra शामिल हुआ है.
MSCI February 2024 Rejig में बदलाव हुए हैं. एडजस्टमेंट 29 फरवरी 2024 को होगा. बदलाव के बाद 10,000 करोड़ रुपये के इनफ्लो की उम्मीद है. MSCI EM Index में भारत का वेटेट 17.9% से बढ़कर 18.2% हुआ. MSCI में भारत का वेइटज ऐतिहासिक हाई पर है.
MSCI Global Standard Index Possible Inclusion
- PNB- $18.7cr (Rs.1550cr)
- NMDC- $16.9cr (Rs.1400cr)
- BHEL- $16.3cr (Rs.1350cr)
- Union bank of india- $14.9cr (Rs.1236cr)
- GMR Airport- $14.8 (Rs.1228cr)
2 कंपनियों का वेटेज घटाया
Global Standard Index में 12 स्टॉक्स के वेटेज में की बढ़ोतरी, वहीं 2 के वेट को घटाया. वेटेज अप में Zomato, DLF, MRF, PAYTM, BANDHAN BANK, INDIGI, DR REDDY'S शामिल है. जबकि वेटेज डाउन में Jio financials, CONCOR शामिल हैं.
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
27 नए स्टॉक्स MSCI Smallcap Index में शामिल हो सकते है. MSCI Smallcap Index से 6 स्टॉक्स के बहार होने की उम्मीद ही. MSCI Smallcap Index के 14 स्टॉक्स का वेटेज बढ़ा, 6 का घटा.
मई 2024 के रिव्यू में शामिल होने वाले संभावित नाम
Canara Bank- 100%
NHPC
जिंदल स्टेनलेस
Alkem labs
Bosch
Solar industries
Indus Tower
Mankind
10:39 AM IST