मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स IPO अलॉटमेंट, आपको शेयर मिले या नहीं, ऐसे चेक करें
Mazagon Dock Shipbuilders IPO- पब्लिक सेक्टर की रक्षा कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के IPO में शेयरों का अलॉटमेंट शुरू होने जा रहा है.
29 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच कंपनी का आईपीओ 157.6 गुना सब्सक्राइब हुआ था. (प्रतीकात्मक)
29 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच कंपनी का आईपीओ 157.6 गुना सब्सक्राइब हुआ था. (प्रतीकात्मक)
Mazagon Dock Shipbuilders IPO- पब्लिक सेक्टर की रक्षा कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के IPO में शेयरों का अलॉटमेंट शुरू होने जा रहा है. 7 अक्टूबर को पता चलेगा कि आपको शेयर मिला या नहीं. अगर शेयर मिल गया होगा तो आप अपना अलॉटमेंट स्टेट्स चेक कर सकते हैं. बता दें, मझगांव डॉक के IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. पहले ही दिन इश्यू पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था. 29 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच कंपनी का आईपीओ 157.6 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 135-145 प्रति शेयर तय किया है. IPO के तहत 3,05,99,017 शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) की जाएगी. मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर IPO से 444 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य है. कंपनी के शेयरों को BSE और NSE में लिस्ट कराया जाएगा. IPO के प्रबंधन का जिम्मा यस सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, एडलवाइज फाइनेंशियल, IDFC सेक्योरिटीज और जेएम फाइनेंशियल के पास था. अगर आपने भी मझगांव के IPO के लिए बोली लगाई है तो आप अपना स्टेटस चेक करते हैं.
ऐसे चेक करें अलॉटमेंट
- सबसे पहले आप ipo.alankit.com पर क्लिक करें.
- मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स पर क्लिक करके ड्रॉप डाउन में अपना एप्लिकेशन नंबर लिखें.
- एप्लिकेशन नंबर की जगह डीमैट अकाउंच नंबर या PAN लिखकर भी अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं.
- मझगांव डॉक पर क्लिक करके ड्रॉप डाउन करने पर आपको अलॉटमेंट का पता तब ही चलेगा जब कंपनी इसे अलॉटमेंट जारी कर चुकी होगी.
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
BSE की वेबसाइट से भी चेक कर सकते हैं अलॉटमेंट
- https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं.
- ड्रॉपडाउन से इक्विटी सेलेक्ट करें और मझगांव डॉक पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर डालना होगा.
- फिर अपना PAN नंबर डालना होगा.
- फिर सर्च बटन पर क्लिक करें. यहां अलॉटमेंट की जानकारी मिल जाएगी.
- अगर आपको शेयरों का अलॉटमेंट किया गया होगा तो आपके सामने पूरी डिटेल होगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
क्यों फायदेमंद है मझगांव डॉक का शेयर?
- वैल्युएशंस बहुत आकर्षक है.
- प्राइस टू बुक वैल्यू 1 से कम है.
- PE मल्टीपल यानी प्राइस टू अर्निंग 4.5 के आसपास है.
- सेल्स के बराबर भी मार्केट कैप नहीं है.
- डिविडेंड यील्ड IPO प्राइस पर 7.5% है.
- कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है.
- ऑर्डर बुक काफी अच्छी है.
- कंपनी के पास अगले 6-7 साल के ऑर्डर हैं. और भी मिलेंगे.
- आत्मनिर्भर भारत मिशन का फायदा मिलेगा.
04:13 PM IST