Maruti का एक्सपोर्ट बढ़ाने पर फोकस; इन देशों में भी बेचेगी अपने प्रोडक्ट्स, जानें डीटेल्स
कंपनी ने नई डिजायर के एक्सटीरियर में काफी बदलाव किए हैं और इंटीरियर में भी कई सारे फीचर्स को ऐड किया है. लेकिन अब कंपनी का उद्देश्य अपने निर्यात यानी कि एक्सपोर्ट बढ़ाना है.
मारुति सुजुकी इंडियन मार्केट में बहुत जल्द अपनी नई डिजायर लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने हाल ही में इस कार को अनवील कर दिया है और अब इस कार को लॉन्च करने की तैयारी है. इस कार की लॉन्चिंग 11 नवंबर को होनी है. लेकिन कंपनी ने मंगलवार की देर शाम को ही इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर से पर्दा उठा दिया था. कंपनी ने नई डिजायर को पूरी तरह से बदल दिया है. कंपनी ने इसके एक्सटीरियर में काफी बदलाव किए हैं और इंटीरियर में भी कई सारे फीचर्स को ऐड किया है. लेकिन अब कंपनी का उद्देश्य अपने निर्यात यानी कि एक्सपोर्ट बढ़ाना है. कंपनी ने बताया है कि भारत के अलावा अलग-अलग देशों में इस कार का एक्सपोर्ट किया जाएगा. एक्सपोर्ट पर कंपनी अब ज्यादा फोकस करेगी.
इन देशों में होगा एक्सपोर्ट
प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) अपनी कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर के नए संस्करण के साथ संयुक्त अरब अमीरात (UAE), सऊदी अरब, चिली, मेक्सिको और अन्य लातिनी अमेरिकी देशों जैसे बाजारों को लक्ष्य कर रही है ताकि निर्यात में तेजी लाई जा सके.
कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि कंपनी का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष में तीन लाख से अधिक इकाइयों का निर्यात करना है. घरेलू बाजार में, कंपनी को उम्मीद है कि नई डिजायर के साथ यात्री वाहन बाजार के स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) की ओर बढ़ने के बीच सेडान बाजार में उसकी हिस्सेदारी बढ़ेगी.
11 नवंबर को लॉन्च होगी नई डिजायर
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
नई डिजायर अगले सप्ताह बाजार में उतारी जाएगी. मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट मामले) राहुल भारती ने यहां कि चालू वित्त वर्ष के पहले सात माह में हमारा निर्यात 11.9 प्रतिशत की दर से बढ़ा है और उम्मीद है कि यह गति जारी रहेगी.
चालू वित्त वर्ष में हमें लगभग तीन लाख से अधिक कारों का निर्यात करने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि लगभग चार साल पहले कंपनी का निर्यात सालाना एक लाख इकाई से भी कम था. भारती ने कहा कि इसलिए अब हम इसका लगभग तीन गुना करेंगे, और दशक के अंत तक, हम इसे तीन गुना करते हुए लगभग आठ लाख वाहन प्रति वर्ष करने की उम्मीद करते हैं.
04:35 PM IST