Market Outlook: अगले 3 सालों में Nifty दे सकता है 13% तक का सालाना रिटर्न, आनंद राठी ने इन सेक्टर्स में दी निवेश की सलाह
Market Outlook: आनंद राठी ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन आनंद राठी ने अनिल सिंघवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि ग्लोबल बाजार में जहां हालात खराब है, वहां भारत की बेहतर परफॉर्मेंस खुशी की बात है.
Market Outlook: बाजार की उतार-चढ़ाव के बावजूद NSE Nifty ओवरऑल पॉजिटिव ट्रेंड दिखा रहा है. पिछले कुछ सेशन में इसने अच्छी मजबूती दिखाई है. इस ट्रेंड के बीच अगले 3 सालों में इसमें सालाना 11-13 पर्सेंट तक का रिटर्न दे सकता है. ऐसा कहना है आनंद राठी ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन आनंद राठी का. उन्होंने Zee Business के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि ग्लोबल बाजार में जहां हालात खराब है, वहां भारत की बेहतर परफॉर्मेंस खुशी की बात है.
निफ्टी को लेकर कैसा अप्रोच रखें ट्रेडर्स?
ऑल टाइम हाई बाजार में ट्रेडर्स क्या करें, इस सवाल पर आनंद राठी ने कहा कि ऐसी स्थिति में इन्वेस्टर्स को इसके अलावा, मार्केट को प्रभावित करने वाले फैक्टर्स कैसे हैं, कॉरपोरेट अर्निंग कैसी है, इंफ्लेशन, इंटरेस्ट जैसी चीजों को भी देखना चाहिए. आज क्या करना चाहिए, यह इसपर निर्भर करता है कि आगे जाकर क्या उम्मीद है. मार्केट कितना भी ऊपर जाए, इसमें बने रहना चाहिए. जो मौजूदा निवेशक उनको बने रहने की सलाह होगी. टाइमिंग के चक्कर में पड़ने पर नुकसान हो सकता है.
कॉरपोरेट सेक्टर में क्या हो रणनीति
राठी ग्रुप के चेयरमैन ने कहा कि कॉरपोरेट गवर्नेंस में जबरदस्त सुधार आया है. रिस्क मैनेजमेंट को लेकर प्रवृत्ति आई है कि कर्ज को क्षमता के अंदर ही रखना चाहिए. महामारी के दौर के बाद कॉरपोरेट अर्निंग के मामले में कंपनियां सक्षम बन रही हैं. पिछले 20-30 सालों में कॉरपोरेट सेक्टर बहुत मजबूत हुआ है.
डरना है या सावधान रहना है?
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
उन्होंने कहा कि अभी विशेष बात देखने को मिल रही है कि हमारी अर्थव्यवस्था का रुख पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था से अलग दिख रहा है. जब ग्लोबल ग्रोथ 2-3% पर रहने की बात हो रही है, मंदी की आशंका है, तब भारत में ग्रोथ 6-6.5 पर्सेंट ग्रोथ हो रही है, तो यह बहुत अहम बात हैं. ये ग्रोथ बनी रह सकती है क्योंकि इसके पीछे कई पॉजिटिव फैक्टर्स हैं. पिछले कुछ टाइम में जो रिफॉर्म हुए हैं, उसका अच्छा असर अब दिख रहा है. फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए यह कहा जा सकता है कि भारत की इकोनॉमी अच्छी पोजीशन में रहेगी.
📌#MarketOutlook
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 9, 2022
✨अगले 3 सालों में निफ्टी में सालाना 11-13% रिटर्न संभव... फाइनेंशियल्स और कैपिटल गुड्स पर बुलिश : आनंद राठी, फाउंडर & चेयरमैन, आनंद राठी ग्रुप
देखिए आनंद राठी ग्रुप के फाउंडर & चेयरमैन #AnandRathi से @AnilSinghvi_ की EXCLUSIVE बातचीत @ARWealth @rathi_online pic.twitter.com/C9m7qDFcHY
कौन से सेक्टर्स और थीम्स में लगा सकते हैं पैसा?
ट्रेडर्स के लिए खास सलाह में आनंद राठी ने फाइनेंशियल-बैंकिंग खासकर NBFCs, इंफ्रा, कैपिटल गुड्स अच्छा कर रहे हैं और करते रहेंगे. आईटी सेक्टर में गिरावट दिखी है, लेकिन इसमें भी ग्रोथ देखी जा सकती हैं. FMCG सेक्टर अच्छा करेंगे. लेकिन कमोडिटीज़ दबाव में रह सकती हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:11 PM IST