Stocks to Buy: बजट के बाद कमाई के लिए संजीव भसीन ने चुनें दमदार शेयर, पैसा लगाने से पहले जानें Targets
Stocks to Buy: अगर आप भी शेयर बाजार में खरीदारी की प्लानिंग कर रहे हैं और मोटा पैसा कमाना चाहते हैं तो संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) की सलाह पर खरीदारी कर सकते हैं.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में खरीदारी के लिए मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन ने 2 स्टॉक्स को चुना है. संजीव भसीन ने कैश मार्केट से 2 दमदार शेयरों को चुना है और यहां खरीदारी की सलाह दी है. अगर आप भी शेयर बाजार में खरीदारी की प्लानिंग कर रहे हैं और मोटा पैसा कमाना चाहते हैं तो संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) की सलाह पर खरीदारी कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि संजीव भसीन ने आज के कारोबारी सेशन के दौरान किन 2 दमदार शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है और इन शेयरों पर एक्सपर्ट क्यों बुलिश हैं.
संजीव भसीन को पसंद हैं ये स्टॉक्स
मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन ने खरीदारी के लिए कैश मार्केट से 2 दमदार स्टॉक्स को चुना है. संजीव भसीन के मुताबिक आज शेयर बाजार (Share Market) में NLC India और SW Solar में खरीदारी करने की सलाह दी है. अगर आप भी शेयर बाजार में खरीदारी की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन शेयरों में पैसा लगा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हालांकि इससे पहले संजीव भसीन ने अपने पहले दिए गए शेयरों पर राय दी और बताया कि IRB Infra आउटपरफॉर्म रहा है. इसके अलावा Union Bank में पैसा लगाने की सलाह दी गई थी और इस शेयर ने भी दमदार कमाई कराई है.
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज किन 2 स्टॉक्स में दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 2, 2022
देखिए LIVE 👉https://t.co/QTsT7fZ0ea#BudgetOnZee #GrowthBoosterZee pic.twitter.com/ePBDpJlPNm
NLC India में खरीदारी की सलाह
- CMP - 66.55
- Target - 85
SW Solar में खरीदारी की सलाह
- CMP - 401.00
- Target - 750
03:18 PM IST