Budget 2022: मार्केट एक्सपर्ट्स ने बजट को दिए 5 में से 4 स्टार, दिसंबर में Sensex छू सकता है 65 हजार
Budget 2022: ज़ी बिजनेस ने कई मार्केट एक्सपर्ट्स से बात की, जिनमें से ज्यादातर एक्सपर्ट्स ने बजट को लेकर 5 में से 4 रेटिंग दी है.
Budget 2022 Review: कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार का चौथा बजट पेश किया, ये बजट मार्केट तो पसंद आया ही, साथ ही मार्केट एनालिस्ट को भी खूब भाया. ऐसे में ज़ी बिजनेस ने कई मार्केट एक्सपर्ट्स से बात की, जिनमें से ज्यादातर एक्सपर्ट्स ने बजट को लेकर 5 में से 4 रेटिंग दी है. 6 में से 5 मार्केट एनालिस्ट ने 4 रेटिंग दी है. जबकि एक एक्सपर्ट ने 3.5 रेटिंग दी. बजट के बाद शेयर बाजार 1 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ. आइए जानते हैं कि मार्केट एक्सपर्ट्स की नजरों में यूनियन बजट (2022) कैसा रहा. े
इन एक्सपर्ट्स ने बजट को दी ये रेटिंग
- Anand Rathi Shares And Stock Brokers के सीईओ रूप भूत्रा ने 5 में से 4 रेटिंग दी
- Green Portfolio Private Ltd के को फाउंडर और रिसर्च हेड अनुज जैन ने 4 रेटिंग दी
- Piper Serica के फाउंडर और फंड मैनेजर अभय अग्रवाल ने 5 में से 4 रेटिंग दी
- Pickright Technologies के डायरेक्टर आशीष सारंगी ने 5 में से 4 रेटिंग दी
- Samco Securities Ltd के इक्विटी रिसर्च की हेड येशा शाह ने 5 में से 4.5 रेटिंग दी
- Wright Research के फाउंडर सोनम श्रीवास्तव ने 3.5 रेटिंग दी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
येशा शाह की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Samco Securities Ltd के इक्विटी रिसर्च की हेड येशा शाह ने कहा कि ये बजट पिछले साल के बजट का बूस्टर था. कैपिटल इंवेस्टमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने जो कदम उठाया है, वो सराहनीय है.
आशीष सारंगी की राय
Pickright Technologies के डायरेक्टर आशीष सारंगी ने 4 रेटिंग दी. उन्होंने का कहना है कि बजट से रिटेल इंवेस्टर्स की उम्मीदे खासा पूरी नहीं हुई है. बजट ने युवाओं और आंत्रप्रोन्योर्स को बढ़ावा देने के लिए अच्छा कदम उठाया है.
रूप भूत्रा का बयान
Anand Rathi Shares And Stock Brokers के सीईओ रूप भूत्रा के मुताबिक सरकार ने कैपिटल एक्सपेंडिचर को लेकर अच्छा कदम उठाया है. सरकार के कदम से वित्तीय वर्ष 2023 में देश की इकोनॉमी में ग्रोथ देखने को मिलेगी.
सोनम श्रीवास्तव की राय
Wright Research की फाउंडर सोनम श्रीवास्तव ने 5 में से 3.5 रेटिंग दी. एक्सपर्ट के मुताबिक ये बजट मार्केट की उम्मीदों पर खरा उतरा है. एक्सपर्ट का मानना है कि ये बजट लंबी अवधि में देश की ग्रोथ को बढ़ावा देगा.
अनुज जैन की राय
Green Portfolio Private Ltd के को फाउंडर और रिसर्च हेड अनुज जैन का मानना है कि बजट में अभी कुछ और सुधार भी हो सकता था. बजट ने इकोनॉमी को दूसरा बूस्ट दिया है. मैं ऐलानों को लेकर काफी पॉजिटिव हूं.
अभय अग्रवाल की राय
Piper Serica के फाउंडर और फंड मैनेजर अभय अग्रवाल के मुताबिक स्टार्टअप्स को अच्छा बूस्ट मिला है. उन्होंने कहा कि नई लोकलुभावन योजनाओं को लॉन्च ना करते हुए मौजूदा योजनाओं का विस्तार किया है.
01:37 PM IST