लोकसभा इलेक्शन से पहले शेयर बाजार बनाएगा नया रिकॉर्ड? क्या है अनुमान? पढ़िए खास रिसर्च
Stock Market outlook: शेयर बाजार में कारोबारी दिन में जोरदार एक्शन तो देखने को मिलता है. लेकिन बजट, चुनाव जैसे बड़े इवेंट्स का असर बाजार पर कुछ महीनों तक रहता है.
Stock Market outlook: शेयर बाजार में कारोबारी दिन में तो हर दिन जोरदार एक्शन तो देखने को मिलता है. लेकिन बजट, चुनाव जैसे बड़े इवेंट्स से पहले और बाद का असर बाजार पर कुछ समय तक रहता है. बाजार के लिए अगला बड़ा इवेंट साल 2024 में होने वाला लोकसभा यानी आम चुनाव है.
राजनीतिक पार्टियां तो अभी से तैयारियों में जुट गईं हैं. निवेशक भी इसके लिए तैयारी में जुट गए हैं. 2024 चुनाव के नतीजों का बाजार पर कितना असर पड़ेगा? प्रमुख इंडेक्स नए रिकॉर्ड हाई पर जाएंगे या नहीं? इस पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने खास एनलिसिस किया है. साथ ही बीते आम चुनाव के पहले और बाद में बाजार का सेंटीमेंट कैसा रहा है इस पर भी खास रिसर्च है.
सेंसेक्स और निफ्टी बनाएंगे न्यू हाई?
मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि बाजार के प्रमुख इंडेक्स नए शिखर पर पहुंच सकते हैं. इसके तहत निफ्टी 21500 और सेंसेक्स 72210 का लेवल छू सकते हैं. मई 2024 तक बाजार में 10% ग्रोथ का अनुमान है. अभी तक बाजार ने चुनाव के सारे फैक्टर प्राइस-इन नहीं किए हैं.
शेयर बाजार में कितना उतार-चढ़ाव संभव?
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
अनुमान है कि देश में लगातार तीसरी बार बहुमत वाली सरकार बनने की उम्मीद है, जिससे तेजी का अनुमान है. हालांकि, ऐतिहासिक रूप से भारतीय बाजार चुनावों के लिए आशावादी रहते हैं. ऐसे में चुनावी नतीजों के बाद शेयर बाजार में +5% से -40% का उतार-चढ़ाव संभव है.
सेंसेक्स: चुनाव के पहले और बाद
साल चुनाव के 6 महीने पहले चुनाव के 3 महीने पहले
1996 20% 6%
1998 -9% 7% 1999 32% 9% 2004 10% -10% 2009 30% 26% 2014 17% 17%
2019 12% 9%
औसत 16% 9%
सेंसेक्स: चुनाव के पहले और बाद
साल चुनाव के 3 महीने बाद
1996 -5%
1998 -8%
1999 6%
2004 -2%
2009 27%
2014 8%
2019 -5%
औसत 3%
शेयर बाजार को किस बात का खतरा?
कमजोर जनादेश से छोटी अवधि में असर संभव
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. सफल हुआ तो सेंटिमेंट बिगड़ सकता है
अमेरिकी बाजार, महंगाई, ब्याज दरें और कच्चे तेल की कीमत का असर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:19 AM IST