Stock Market Updates: मामूली तेजी के साथ बंद हुआ बाजार; सेंसेक्स 80424 और निफ्टी 24572 पर क्लोज
Share Market Live Updates: रक्षाबंधन के दिन शेयर बाजार तेजी के साथ खुला. निफ्टी 24636 अंक और सेंसेक्स 80680 अंकों पर खुला. बाजार में चारों तरफ से तेजी के संकेत हैं.
live Updates
Stock Market Updates: हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में बाजार में सुस्ती छाई रही. बाजार के सीमित दायरे में कारोबार किया. आखिरकार सेंसेक्स 12 अंक फिसलकर 80425 और निफ्टी 31 अंक मजबूत होकर 24572 पर बंद हुआ. हिंडाल्को, श्रीराम फाइनेंस, BPCL और टाटा स्टील निफ्टी के टॉप गेनर्स रहे. दूसरी तरफ, बैंकिंग और ऑटो स्टॉक्स पर दबाव दिखा. M&M, बजाज ऑटो और इंडसइंड बैंक निफ्टी का टॉप लूजर्स रहा.
कमाई के लिए 3 दमदार मिडकैप स्टॉक्स
एक्सपर्ट ने मिडकैप कैटिगरी से शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए 3 दमदार स्ट़ॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. जानिए इनके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस क्या हैं.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
Short Term- Texmaco Rail
Positional Term- Sansera Eng.
Long Term- Vesuvius India #SPLMidcapStocks #MidcapStocks @AnilSinghvi_ @vikassethi_SF pic.twitter.com/4Af6QFnvOK
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 19, 2024
Ola Electric Latest Share Price
Ola Electric में आज फिर से 10 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 146 रुपए के न्यू ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. पिछले हफ्ते कंपनी ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लॉन्च किया था. 76 रुपए पर इस कंपनी का आईपीओ आया था. आईपीओ निवेशकों का पैसा केवल 10 दिन के भीतर डबल के करीब पहुंच गया है. यह केवल 6 रुपए पीछे है.
2 साल में पैसा डबल कर सकता है ये Stock
बाजार में तेजी के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी सु'रक्षा' बंधन पिक में पावर कंपनी Genus Power को चुना है. Genus Power में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. BSE पर शेयर ने 408.25 का ऑल टाइम हाई बनाया है. शेयर में तेजी ऑर्डर मिलने की खबर से आई है.
#RakshaBandhan2024 | Anil Singhvi की दमदार सु'रक्षा' बंधन PICK 🚨
📈 हर गिरावट में करें खरीदारी
1-2 साल के लिए पोर्टफोलियो में जरुर रखें 🤑#StockMarket #InvestmentOpportunities @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/eGZhYML771
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 19, 2024
IT Stocks में प्रॉफिट बुकिंग देखा जा रहा है
बाजार में शुरुआती मजबूती कायम है. सेंसेक्स के टॉप-30 में 22 शेयर तेजी के साथ 8 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. NTPC, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाइटन में सबसे ज्यादा तेजी है. वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले, TCS, इन्फोसिस में गिरावट देखी जा रही है. आईटी स्टॉक्स में प्रॉफिट बुकिंग देखी जी रही है.
अमेरिकी बाजार से तेजी के जोरदार संकेत
अमेरिका में इकोनॉमिक डेटा मजबूत आया है जो तेजी की तरफ इशारा कर रहा है. इसके बाद इकोनॉमी में मंदी का डर खत्म हो गया है. ब्याज दरों में जल्दी और ज्यादा कटौती की उम्मीद है. कच्चे तेल का भाव 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बना हुआ है. इजरायल-ईरान से कोई बुरी खबर अभी तक नहीं आई है. बाजार में लगातार तेजी है और डाओ जोन्स लाइफ हाई से केवल 700 अंक दूर है.