Stock Market Closing: चुनाव नतीजों के झटकों को भूला स्टॉक मार्केट, सेंसेक्स रिकॉर्ड हाई पर; निफ्टी भी 2% चढ़कर बंद
Stock Market LIVE: घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को जबरदस्त उछाल दर्ज हुआ. बाजार एक बार से फिर उसी स्तर पर पहुंच गए हैं, जहां वो लोकसभा चुनाव नतीजे आने के पहले थे.
live Updates
Stock Market LIVE Updates: घरेलू शेयर बाजारों में कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन जबरदस्त तेजी दिखाई दी. मंगलवार को जो बाजार में गिरावट आई थी, वो बाजार ने कवर कर लिया है. सेंसेक्स ने आज अपना नया लाइफ हाई भी छुआ और निफ्टी भी 2 पर्सेंट की तेजी लेकर क्लोज हुआ. लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ बाजार बंद हुआ. सेंसेक्स ने 76,795 का नया रिकॉर्ड बनाया. सेंसेक्स 1618 अंक चढ़कर 76,693 पर बंद हुआ. निफ्टी 468 अंक चढ़कर 23,290 पर बंद हुआ निफ्टी बैंक 511 अंक चढ़कर 49,803 पर बंद हुआ.
Stock Market Closing Bell: Stocks in Focus + Gainers/Losers
Nifty Gainers
M&M +6%
Wipro +5%
Tech Mahindra +4.60%
Bharat Airtel +4%
Nifty losers
SBI life -1.20%
TCS -0.34%
Stock in Focus
IIFL Securities +20%
IRB INFRA +10%
One 97 comm +10%
Amara Raja +10%
Top Gainers
Praj Ind +10%
PG Electroplast +11%
Netweb Tech +9.25%
Heritage foods 10%
Top losers
JBM Auto -6%
Schaeffler India -3%
Emudhra -2%
Linde India -2%
Rupee Closing: रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 83.37/$ पर बंद
Stock Market Closing Bell
- लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ बाजार
- सेंसेक्स ने 76,795 का नया रिकॉर्ड बनाया
- सेंसेक्स 1618 अंक चढ़कर 76,693 पर बंद
- निफ्टी 468 अंक चढ़कर 23,290 पर बंद
- निफ्टी बैंक 511 अंक चढ़कर 49,803 पर बंद
Stock Market Closing Bell
घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को जबरदस्त उछाल दर्ज हुआ है. बाजार एक बार से फिर उसी स्तर पर पहुंच गए हैं, जहां वो लोकसभा चुनाव नतीजे आने के पहले थे. सेंसेक्स ने आज अपना नया रिकॉर्ड हाई छू लिया है और वहीं, निफ्टी भी ऊपरी स्तर पर बंद हुआ.
Stock Market LIVE: F&O Ban Update
✨F&O बैन से बेनिफिट..
कौनसे स्टॉक्स F&O बैन में बने रहेंगे?
कौनसे स्टॉक्स 'EXIT' ले पाएंगे?
कौनसे स्टॉक्स कर पाएंगे नई एंट्री?
जानिए F&O बैन से बेनिफिट में आशीष चतुर्वेदी से... #FnO #StockMarket @AshishZBiz pic.twitter.com/FJnrD2R00V
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 7, 2024
Stock Market LIVE: बाजार में जबरदस्त तेजी
- बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर
- सेंसेक्स में करीब 1500 अंकों की तेजी
- निफ्टी में करीब 400 अंकों की तेजी
- बैंक निफ्टी में करीब 580 अंकों की तेजी
- निफ्टी मिडकैप में करीब 600 अंकों की तेजी
- निफ्टी स्मॉलकैप में करीब 350 अंकों की तेजी
Stock Market LIVE: बाजार में तेजी
- मिड और स्माल कैप इंडेक्स में लगातार तीसरे दिन तेजी
- सभी सेक्टर हरे निशान में
- टेलीकॉम , शुगर, रियल एस्टेट, पावर, फिशरीज, IT स्टॉक्स में खरीदारी
- ऑटो, फार्मा इंडेक्स लाइफ हाई पर
- Amara Raja, Heritage फूड जैसे स्टॉक्स में लगातार खरीदारी
Stock Market LIVE: रुपये पर क्या बोले RBI गवर्नर?
📢RBI Monetary Policy LIVE
FY25 में रुपए में कम उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा- RBI गवर्नर
Liquidity और Financial की कैसी है स्थिति?
Rupee कितना Stable? जानें RBI गवर्नर शक्तिकांता दास से इस वीडियो में...#MonetaryPolicy #RBIPolicy #ShaktikantaDas #RepoRate @RBI @DasShaktikanta… pic.twitter.com/FEC0e8SIEH
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 7, 2024
RBI Monetary Policy: अनिल सिंघवी की नजर से
RBI Monetary Policy #RBIMonetaryPolicy में क्या आगे ब्याज दरों में कटौती के संकेत? RBI मॉनेटरी पॉलिसी की 10 बड़ी बातें, जानें यहां.
📢अनिल सिंघवी की नजर से RBI Monetary Policy #RBIMonetaryPolicy में क्या आगे ब्याज दरों में कटौती के संकेत?
RBI मॉनेटरी पॉलिसी की 10 बड़ी बातें, जानें यहां...👇
#MonetaryPolicy #RBIPolicy #ShaktikantaDas #RepoRate @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/CXA3Wp92BA
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 7, 2024
Stock Market LIVE: RBI Policy के बाद बाजार में उछाल
सेंसेक्स में करीब 800 अंकों की तेजी दर्ज हो रही है और निफ्टी में करीब 230 अंकों की तेजी आई है. बैंक निफ्टी में करीब 350 अंकों की तेजी आई है.
RBI Monetary Policy Updates: क्या बोले आरबीआई गवर्नर?
- ग्राहकों का हित RBI के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता
- छोटी रकम के लोन पर ब्याज दर काफी ज्यादा
- क्रेडिट-डिपॉजिट ग्रोथ के बीच अंतर पर सोचने की जरूरत
- हाल के महीनों में बैंकों ने NBFCs को कम लोन दिए
- मार्च अंत तक बैंकों का ग्रॉस NPA 3% से कम
- लिक्विडिटी के लिए रिवर्स रेपो और VRR का इस्तेमाल
- जरूरत के मुताबिक लिक्विडिटी पर फैसला लेंगे
- FY25 में रुपये में कम उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.
RBI Monetary Policy Updates: GDP Growth Estimate
- FY25 में भी भारत का प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद
- FY25 में GDP ग्रोथ 7.2% रहने का अनुमान
- Q4FY25 में GDP ग्रोथ 7% से बढ़कर 7.2%
- Q3FY25 में GDP Growth अनुमान 7% से बढ़कर 7.3%
- Q2FY25 में जीडीपी ग्रोथ अनुमान 6.9% से बढ़कर 7.2%
RBI Monetary Policy Update
- MPC अकॉमडेटिवरुख वापस लेने के पक्ष में
- रेपो रेट 6.50% पर बरकरार
- MPC के 6 में से 4 सदस्यों ने रेट को स्थिर रखने पर फैसला किया
- महंगाई दर 4% पर लाने का प्रयास करते रहेंगे.
- ग्रोथ और मंहगाई के बीच संतुलन बनाने पर फोकस
Stock Market LIVE: Nifty@23k
RBI पॉलिसी के बाद निफ्टी में 180 अंकों की तेजी आई है और इंडेक्स 23,000 के पार चला गया है.