Stock Market Crash Highlights: शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स और निफ्टी 2-2% से ज्यादा फिसले, बैंकिंग-मेटल टूटे
Stock Market Crash Highlights: सेंसेक्स 1628 अंक गिरकर 71,500 पर आ गया. निफ्टी भी 460 अंकों की गिरावट के साथ 21,571 पर बंद हुआ. बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली बैंकिंग और मेटल सेक्टर में दर्ज की गई.
live Updates
Stock Market Crash Highlights: शेयर बाजार में बुधवार को भारी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 1628 अंक गिरकर 71,500 पर आ गया. निफ्टी भी 460 अंकों की गिरावट के साथ 21,571 पर बंद हुआ. बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली बैंकिंग और मेटल सेक्टर में दर्ज की गई. बैंक निफ्टी इंडेक्स सवा 4 फीसदी नीचे बंद हुआ, जिसमें HDFC Bank का शेयर सबसे ज्यादा 8% फिसदी गिरा. जबकि IT सेक्टर में खरीदारी रही. इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 199 अंक नीचे 73,128 पर बंद हुआ था.
Stock Market Crash Highlights: शेयर बाजार बंद
- कमजोर नतीजों के बाद HDFC Bank में भारी गिरावट ने बाजार पर बनाया दबाव
- निफ्टी बैंक 2060 अंक टूटकर 46,064 पर बंद
- निफ्टी 460 अंक गिरकर 21,571 पर बंद
- सेंसेक्स 1628 अंक लुढ़ककर 71,500 पर बंद
Stock Market LIVE: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
Nifty Losers
HDFC Bank -8.5%
Tata Steel -4.2%
Kotak Bank -4%
Hindalco -3.6%
Nifty Gainers
HCL Tech +1.4%
SBI Life +1%
TCS +0.7%
LT Mindtree +0.7%
Stock Market LIVE: Medi Assist IPO Subscription Status
कैटेगरी सब्सक्रिप्शन (गुना)
QIB 5.60
NII 5.75
रिटेल 2.51
कुल 4.09
Stock Market LIVE: Nifty Bank index in focus
- बैंक निफ्टी 17 जनवरी को -3.80% फिसल गया
- यह 1 साल में सबसे बड़ी गिरावट है
- 2 साल में 4th सबसे बड़ी गिरावट
- 3 साल में 6th सबसे बड़ी गिरावट
Stock Market LIVE: SUN PHARMA SHARE IN FOCUS
- Bayer के साथ करार का ऐलान
- भारत में Finerenone के सेकेंड ब्रांड की बिक्री के लिए करार
- Bayer के साथ मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन करार
- 'Kerendia' नाम से Bayer ने लॉन्च की थी दवा
- कंपनी Lyvelsa नाम से दवा की मार्केटिंग करेगी
Stock Market LIVE: शेयर बाजार की बड़ी बातें
- मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स में लगातार दूसरे दिन तेज गिरावट
- HDFC बैंक के नतीजों के बाद बैंक निफ्टी में तेज गिरावट
- मार्केट कपलिंग जल्द लागू होने की खबर से IEX में गिरावट
- बेहतरीन नतीजों के चलते Goa carbon, ICICI Lombard, L&T टेक में खरीदारी
- शिपिंग, रेलवे, इंश्योरेंस, फिशरी स्टॉक में खरीदारी
Stock Market LIVE: Tata Motors in Focus
- Tata Punch का EV वर्जन लॉन्च
- EV वर्जन की शुरुआती कीमत ₹10.9 Lk
- फुल चार्ज पर 421 Km तक की दूरी तय करेगी
- 2 बैटरी पैक ऑप्शंस के साथ उपलब्ध होगी
- 25 KWH, 35 KWH के ऑप्शंस के साथ उपलब्ध
Stock Market LIVE: CLSA on 2W stocks
- Hero MotoCorp- Outperform रेटिंग, लक्ष 4127 से बढाकर 4964 किया
- TVS Motor Co - Sell रेटिंग, लक्ष 1378 से बढाकर 1438 किया
- Bajaj Auto - Sell रेटिंग, लक्ष 6382 से घटाकर 6315 किया
- Eicher Motors - Sell रेटिंग, लक्ष 4129 से घटाकर 3716 किया
Stock Market LIVE: ICICI Securities Q3FY24 (conso) (yoy)
- Revenue 1323 Cr Vs 879 Cr, Up 50.5%
- EBITDA 911 Cr Vs 549 Cr, Up 65.9%
- Margin 68.8% Vs 62.4%
- PAT 466 Cr Vs 281 Cr, Up 65.8%
Stock Market LIVE: शेयर बाजार में भारी गिरावट
- सेंसेक्स 801 अंक फिसलकर 72,327 पर
- निफ्टी 230 अंक गिरकर 21,802 पर
- बैंक निफ्टी 1162 अंक टूटकर 46,962 पर
Stock Market LIVE: why HDFC Bank share is down?
नतीजों के बाद HDFC Bank में गिरावट क्यों
- Loan to deposit ratio: आगे डिपाजिट और लोन ग्रोथ को लेकर चिंता
- NIM ग्रोथ को लेके अनिश्चितता
- नए ब्रांच खोलने के गाइडेंस में कमी
- प्रोविजन में बढ़त
Stock Market LIVE: Anil Singhvi Strategy Today
आज की स्ट्रैटेजी:
- HDFC Bank के कमजोर नतीजों से बिगड़ेगा मूड
- बैंक निफ्टी पर रहेगा दबाव
- साथ ही अमेरिका से भी कमजोर संकेत
- FIIs और घरेलू फंड्स के मिले-जुले आंकड़े
- बैंक निफ्टी में 47150-47350 बड़ा सपोर्ट, 48300-48500 की रेंज को पार करने में रहा नाकाम
- निफ्टी 21725-21825 मजबूत सपोर्ट
- निचले स्तरों पर खरीदारी के लिए निफ्टी बेहतर
- अहम सपोर्ट लेवल के पास निफ्टी में खरीदारी करें
- पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए बैंक निफ्टी में खरीदारी के लिए 47000-47250 रेंज बेहतर
Stock Market LIVE: Brokerage on HDFC Bank Share
Morgan Stanley on HDFC Bank
ओवरवेट रेटिंग, लक्ष्य `2110: मॉर्गन स्टैनली
JP Morgan on HDFC Bank
ओवरवेट रेटिंग, लक्ष्य `1900: जेपी मॉर्गन
Jefferies on HDFC Bank
खरीदारी की राय, लक्ष्य `2000: जेफरीज
Citi on HDFC Bank
खरीदारी की राय, लक्ष्य `2100: सिटी
HSBC on HDFC Bank
खरीदारी की राय, लक्ष्य `1950: HSBC
Macquarie on HDFC Bank
आउटपरफॉर्म रेटिंग, लक्ष्य `2075: मैक्वायरी
Stock Market LIVE: Market Key Triggers Today
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 231 अंक फिसला, नैस्डैक 28 अंक नीचे
- डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में उछाल
- HDFC बैंक के खराब नतीजे, ADR 7% लुढ़का
- निफ्टी में Asian Paints, LTI Mindtree के नतीजे आएंगे
Stock Market LIVE: HDFC Bank Q3FY24
- NII Up 23.9% to Rs 28471.3 cr v/s Rs 22987.8 cr ( Est 28700 cr)
- Profit Up 33.5% to Rs 16372.5 cr v/s Rs 12259.5 cr ( Est 16000 cr)
- Provisions Up 50.2% to Rs 4216.6 cr v/s Rs 2806.4 cr YoY , Up 45.2% QoQ v/s Rs 2903.8 cr
- GNPA 1.26% v/s 1.34% ( Est 1.3%), QoQ
- NNPA 0.31% v/s 0.35% ( Est 0.3%), QoQ
- NIM Flat at 3.4% ( Est 3.3 to 3.4%), QoQ
- CAR 18.4% v/s 19.5% , QoQ
- Tier 1 CAR 16.8% v/s 17.8%, QoQ