Stock Market: Sensex-Nifty रिकॉर्ड स्तर पर बंद, इन Stocks में हुई जोरदार खरीदारी
Stock Market: शेयर बाजार ने बुधवार को रिकॉर्ड हाई बनाया. BSE सेंसेक्स 500 अंक चढ़कर 63,915 पर बंद हुआ. इसी तरह Nifty भी 154 अंकों की मजबूती के साथ 18,972 पर बंद हुआ.
live Updates
Stock Market: शेयर बाजार ने बुधवार को रिकॉर्ड हाई बनाया. BSE सेंसेक्स 500 अंक चढ़कर 63,915 पर बंद हुआ. इसी तरह Nifty भी 154 अंकों की मजबूती के साथ 18,972 पर बंद हुआ. दोनों प्रमुख इंडेक्स पहली बार इस लेवल पर बंद हुए. जबकि इंट्राडे में Nifty ने 19,011 और Sensex ने 64,050 का LifeTime High बनाया. बता दें कि गुरुवार यानी 29 जून को शेयर बाजार बंद रहेंगे.
मेटल और फार्मा सेक्टर ने भरा जोश
बाजार की जोरदार तेजी में मेटल और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी रही. NSE पर निफ्टी फार्मा और मेटल इंडेक्स 1-1 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुए. निफ्टी में अदानी ग्रुप के शेयर टॉप गेनर रहे. अदानी एंटरप्राइसेज का शेयर 5.6% चढ़ा. जबकि HDFC Life का शेयर 1% गिरकर बंद हुए. इससे पहले मंगलवार को BSE Sensex 446 अंक चढ़कर 63,416 पर बंद हुआ था.
Stock Market: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले शेयर
शेयर तेजी
JSW Steel +2.80%
Tata Motors +2.31%
Sun Pharma +2%
Titan Company +1.80%
गिरने वाले शेयर
शेयर गिरावट
HDFc Life -3.1%
Tech Mahindra -1.20%
M&M -0.50%
Hero Moto -0.63%
Stock Market LIVE: IPO Update
Ideaforge Technology IPO (Day 3)
Total : 28.1x
Retail: 55.1x
QIB: 10.2x
NII: 45.8x
Cyient DLM IPO (Day 2)
Total: 5.6x
Retail: 20x
QIB: 5%
NII: 8x
Stock Market LIVE: निफ्टी का 19000 तक का सफर
- 18000 से 19000 के लिए 625 दिन यानि करीब 21 महीने लगे
- 7500 से 18000 के लिए 566 दिन यानि करीब 19 महीने लगे
- 11 अक्टूबर 2021 को पहली बार 18000 का स्तर छुआ
Stock Market LIVE: बाजार में तेजी वाले शेयर
बैंकिंग स्टॉक्स चमके
शेयर तेजी
Karnataka Bank +4.80%
Karur Vysya Bank +3.60%
IndusInd Bank +1.50%
Travel & Hotels शेयर चढ़े
शेयर तेजी
BLS International +6%
Indian Hotels +2.30%
Oriental Hotels +1.50%
MAhindra Holidays +1.80%
📢Stock of The Day ⚡️#AnilSinghvi ने आज किन स्टॉक को चुना खरीदारी के लिए?
क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?
देखिए इस विडियों में...#TataMotors #StockoftheDay #TradinGview
Zee Business LIVE- https://t.co/BmFQGEdDiz pic.twitter.com/ad6z0jYVi7— Zee Business (@ZeeBusiness) June 28, 2023
Stock Market LIVE: नए शिखर पर मार्केट
- निफ्टी ने नया रिकॉर्ड स्तर छुआ
- निफ्टी पहली बार 18,900 के पार
- निफ्टी ने 18,908.15 का नया रिकॉर्ड स्तर छुआ
- सेंसेक्स ने नया रिकॉर्ड स्तर छुआ
- सेंसेक्स पहली बार 63,700 के पार
- सेंसेक्स ने 63,716 का नया रिकॉर्ड स्तर छुआ
Stock Market LIVE: Sensex Stocks का हाल
BSE सेंसेक्स में शामिल 30 में से 24 शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. SBI का शेयर टॉप गेनर है. जबकि पावर ग्रिड का शेयर टॉप लूजर है.
28th June Strategy: आज की स्ट्रैटेजी#FirstTrade #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #BankNifty
Zee Business LIVE- https://t.co/CezXwOAPuI pic.twitter.com/hUx3svvejD
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) June 28, 2023
✨Rain Industries, BPCL और HDFC समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
ideaForge Tech और Cyient DLM IPO अब तक कितने भरे? जानिए #StocksInNews में...@VarunDubey85 @Neha_1007 #StockMarket
LIVE - https://t.co/0tI5YvE9oN pic.twitter.com/Stpt0jtd79
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 28, 2023
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- 6 दिनों की गिरावट पर ब्रेक, डाओ 212 अंक चढ़ा
- लाइफ हाई का इंतजार, SGX निफ्टी 60 अंक ऊपर
- गुरुवार को ही होगी बैंक निफ्टी की एक्सपायरी
- जून वायदा सीरीज की एक्सपायरी आज
Stock Market LIVE: Brokerage on HDFC Bank share
Bernstein on HDFC Bank
CMP: 1659
Maintain Outperform
Target 2300
Stock Market LIVE: US Market Updates
- Dow की 6 दिनों की गिरावट पर ब्रेक, 210 अंक उछला
- IT में सबसे ज्यादा खरीदारी, Nasdaq 1.7% उछला
- S&P 500 1% और रसल 2000 1.5% ऊपर
- दमदार इकोनॉमिक डेटा से बाजार में लौटा कॉन्फिडेंस
- मई ड्यूरेबल गुड्स ऑर्डर्स में 1.7% की बढ़त, 1% गिरने का था अनुमान
- कंज्युमर कॉन्फिडेंस डेटा 1.5 साल में सबसे मजबूत
- नए घरों की बिक्री भी अनुमान से बेहतर रही
- फेड चेयरमैन आज ECB के सेंट्रल बैंक सम्मलेन में भाषण देंगे
Stock Market LIVE: IDEAFORGE TECH IPO
- अब तक 13.36x भरा
- प्राइस बैंड : 638-672 रुपए/शेयर
- लॉट साइज: 22 शेयर
- न्यूनतम निवेश: 14784 रुपए
Stock Market LIVE: CYIENT DLM IPO
- पहले दिन 2.85x भरा, शुक्रवार को बंद होगा
- प्राइस बैंड : 250-265 रुपए/शेयर
- लॉट साइज: 56 शेयर
- न्यूनतम निवेश: 14840 रुपए
Stock Market LIVE: Global Commodity Market Updates
- कच्चा तेल बीते सत्र 2% गिरकर बंद, ब्रेंट $72 के पास
- यूरोप और अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ते रहने से तेल की मांग घटने की चिंता
- ECB प्रेसिडेंट लगार्ड ने दरें आगे बढ़ने के दिए संकेत
- कहा - ऊंची महंगाई से निपटने के ब्याज दरें बढ़ते रहना जरूरी
- अमेरिका में कंज्यूमर कॉन्फिडेंस के आंकड़े 1.5 साल में सबसे मजबूत
- घरों को बिक्री में सालाना 20% की बढ़त दर्ज
- बुलियन में छोटे दायरे का ट्रेड
- सोने में $1925 और चांदी के $23 के नीचे कारोबार
- डॉलर इंडेक्स की सुस्ती का मामूली सपोर्ट, 102 के पास
- कॉपर छोड़कर सभी मेटल 2% मजबूत बंद
- LME कॉपर 2 हफ्ते के निचले स्तर पर लुढ़का
- एल्युमिनियम और निकेल में निचले स्तरों से रिकवरी