live Updates
Stock Market Highlights: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान के साथ बंद हुआ है. लगभग सभी सेक्टर हरे निशान के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं. बाजार में लगातार 3 दिन की गिरावट थम चुकी है. बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी 83 अंक चढ़कर 19,393 पर बंद हुआ तो वहीं सेंसेक्स 267 अंक चढ़कर 65,216 पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी बैंक 150 अंक चढ़कर 44,002 पर बंद हुआ है.
Top Losers
- Tanla Platform -6%
- KSB Ltd -3.20%
- Delhivery -3.15%
- Bajaj Electricals -3%
Top Gainers
- MRPL+7.11%
- Rites +5%
- First source Solutions +4.50%
- Anupam Rasayan +4.30%
Nifty Losers
- Reliance Industries -1.50%
- M&M -0.80%
- Britannia -0.50%
- SBI Life -0.40%
Nifty Gainers
- Bajaj Finance +3%
- Power Gird +2.70%
- Hindalco +2.50%
- Bharti Airtel +1.80%
Inox Green Energy
- कंपनी की सब्सिडियरी को NLC इंडिया से ऑर्डर
- I-Fox Windtechnik को NLC इंडिया से ऑर्डर
- WTG फोर्टफोलियो में 51 MW का मिला ऑर्डर
- ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस के लिए ~40 Cr का ऑर्डर
- I-Fox Windtechnik से 5 साल के लिए मिला ऑर्डर
Stock Market LIVE: Chemical Gainers
शेयर तेजी
Oriental Carbon +7.30%
DCW Ltd +6%
Chemplast Sanmar +4%
Anupam Rasayan +3.60%
Stock Market LIVE: BHEL
- कंपनी को `4000 Cr का ऑर्डर मिला
- Mahan Energen से `4000 Cr का ऑर्डर मिला
- बॉयलर, टरबाइन, जनरेटर सप्लाई के लिए ऑर्डर
- 31-35 महीने में ऑर्डर पूरा किया जाएगा (यूनिट 1 को 31, यूनिट 2 को 35 महीने में)
Stock Market LIVE: अगस्त में रिकॉर्ड सूखे का खतरा
- 110 साल में सबसे सूखे अगस्त की आशंका
- 19 अगस्त तक सामान्य से 36% कम बारिश
- 1913 के बाद अगस्त में सबसे कम बारिश की आशंका
- इससे पहले 2005 में अगस्त में 25% कम बारिश हुई थी
- दक्षिण भारत में सबसे ज्यादा बारिश की कमी
- दक्षिण भारत में सामान्य से 66% कम बारिश
- उत्तर पश्चिम भारत में सामान्य से 45% कम बारिश
- कम बारिश के पीछे अल नीनो संभव
Stock Market LIVE: BSE सेंसेक्स शेयरों का हाल
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 23 शेयरों में खरीदारी है. पावरग्रिड का शेयर करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ टॉप गेनर है, जबकि M&M टॉप लूजर है.
21st August 2023: आज की स्ट्रैटेजी #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #banknifty #Traders @zeebusiness pic.twitter.com/XvrhtRjh6K
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) August 21, 2023
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- शुक्रवार को डाओ संभला, नैस्डैक फिसला
- Jio फाइनेंशियल की लिस्टिंग आज
- मूडीज का भारत पर भरोसा, रेटिंग स्थिर
- चांद के पास पहुंचा चंद्रयान-3
⚡️आज Reliance Industries, Chambal Fertilizers और Titan समेत कौन से शेयर रहेंगे फोकस में?
Pyramid Technoplast IPO पहले दिन कितना भरा?
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन? जानिए #StocksInNews में...@deepdbhandari @ArmanNahar
Zee Business LIVE- https://t.co/yF0XryfS3Z pic.twitter.com/k8aEl1zgoI
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 21, 2023
Stock Market LIVE: Titan Company
- कंपनी ने Caratlane Trading के साथ शेयर purchase agreement किया
- कंपनी CaratLane Trading में 91.30 लाख शेयर (27.18%) अतिरिक्त हिस्सा खरीदेगी
- अधिग्रहण के बाद CaratLane में हिस्सा 71.09% से बढ़कर 98.28% होगा
- CaratLane के हिस्से के लिए कंपनी 4621 करोड़ का payment करेगी
- CaratLane Trading कंपनी की unlisted सब्सिडियरी है
- CaratLane का ज्वेलरी मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री का बिजनेस है
- 31 अक्टूबर 2023 तक अधिग्रहण पूरा होगा
Stock Market LIVE: China Loan Rate
- 1 साल के लोन प्राइम रेट में 0.10% की कटौती
- 1 साल का लोन प्राइम रेट 0.10% घटकर 3.45%
- 5 साल का लोन प्राइम रेट बिना बदलाव के 4.20%
Stock Market LIVE: Dividend Ex Date
- Reliance Industries-Final Dividend Rs 9
- Chambal Fertilizers & Chemicals -Final Dividend Rs 3
- Stovec Industries-Special Dividend Rs 157