Stock Market Updates: बाजार लगातार दूसरे दिन गिरा; सेंसेक्स 200 अंक नीचे बंद, IT स्टॉक्स ने बनाया दबाव
Stock Market Updates: BSE सेंसेक्स 202 अंक नीचे 64,948 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 55 अंक फिसलकर 19,310 पर आ गया है. बाजार की कमजोरी में IT शेयर फिसले.
live Updates
Stock Market Updates: शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरकर बंद हुआ है. बाजार की कमजोरी में IT स्टॉक्स सबसे आगे रहे. प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए. इससे पहले गुरुवार को भी कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते गिरावट दर्ज की गई थी. BSE सेंसेक्स 388 अंक नीचे 65,151 पर बंद हुआ था.
बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट
BSE सेंसेक्स 202 अंक नीचे 64,948 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 55 अंक फिसलकर 19,310 पर आ गया है. बाजार की कमजोरी में IT शेयर फिसले. निफ्टी में टेक महिंद्रा और TCS के शेयर 2-2 फीसदी गिरकर बंद हुए. जबकि अदानी एंटरप्राइसेज और अदानी पोर्ट्स के शेयर 3-3 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे.
बाजार में गिरावट की वजह
- ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत
- डॉलर के मुकाबले रुपए की कमजोरी
- हैवीवेट स्टॉक्स में तेज गिरावट
Stock Market LIVE: Route Mobile
- वोडाफोन-आइडिया के साथ एक्सक्लूसिव करार
- इंटरनेशनल A2P SMS के लिए करार किया
- A2P SMS के लिए 2 साल का करार किया
- A2P SMS मॉडर्नाइजेशन सॉल्युशंस के लिए करार
Stock Market LIVE: सेंसेक्स स्टॉक्स का हाल
शेयर बाजार में मची हलचल के सेंसेक्स स्टॉक्स में जोरदार एक्शन है. HCL टेक, विप्रो और TCS के शेयरों में तेज गिरावट है, जबकि L&T और NTPC के शेयर टॉप गेनर हैं.
18th August 2023: आज की स्ट्रैटेजी
#MarketStrategy #TradingTips #Nifty #banknifty #Traders pic.twitter.com/ulEgGWzG6w
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) August 18, 2023
⚡️आज Utkarsh Small Finance Bank, Concord Biotech और Coal India समेत कौन से शेयर रहेंगे फोकस में?
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन? जानिए #StocksInNews में...@Neha_1007 @VarunDubey85
Zee Business LIVE- https://t.co/iNJF0vHzjy pic.twitter.com/6ux31zJptC
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 18, 2023
Stock Market LIVE: अमेरिकी बाजारों का अपडेट
- ब्याज दरें बढ़ने की चिंता से लगातार तीसरे दिन फिसले अमेरिकी बाजार
- Dow 300, S&P 500 -0.77% और Nasda -1.17% नीचे बंद
- अगस्त अब तक ब्रॉडर मार्केट में 4% से ज्यादा की गिरावट रही
- 1 जून के बाद पहली बार DOW 50 DMA के नीचे बंद
- फेड मिनट्स में दिखा था इन्फ्लेशन बढ़ने का खतरा
- बढ़ते इन्फ्लेशन की वजह से रेट्स और बढ़ने की उम्मीद
- 10-ईयर U.S.Treasury अक्टूबर 2022 के बाद से अपने उच्चतम लेवल पर 4.28%
- Dollar Index 103.40
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट का हाल
- लगातार तीन दिन गिरने के बाद संभला क्रूड
- बीते सत्र कच्चे तेल में मामूली रिकवरी, ब्रेंट $84 के करीब
- ग्लोबल चांदी $22.75 के करीब, 1.5 महीने का निचले लेवल पर
- बेस मेटल्स की एकतरफा गिरावट पर ब्रेक
- बेस मेटल्स में दिखी रिकवरी
- ग्लोबल एग्री कमोडिटीज सुस्त
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)