Share Market Highlights: बाजार में गिरावट का तीसरा दिन; सेंसेक्स इंट्राडे में 65000 के नीचे फिसला, निवेशकों भारी नुकसान
Share Market: BSE सेंसेक्स करीब 542 अंक गिरकर 65,240 पर बंद हुआ है. इसी तरह निफ्टी भी 135 अंक नीचे 19,391 पर बंद हुआ है.
live Updates
Share Market Highlights: शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन जोरदार एक्शन देखने को मिला. कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. BSE सेंसेक्स करीब 542 अंक गिरकर 65,240 पर बंद हुआ है. इंट्राडे में इंडेक्स 64,963 तक भी फिसला. इसी तरह निफ्टी भी 135 अंक नीचे 19,391 पर बंद हुआ है. इससे पहले बुधवार (2 अगस्त) को भारतीय बाजार में जोरदार गिरावट दर्ज की गई थी. BSE Sensex 676 अंक नीचे 65,782 पर बंद हुआ था.
निवेशकों को भारी नुकसान
शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन बिकवाली से निवेशकों को भारी नुकसान हुआ. BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप करीब 4 लाख करोड़ रुपए घट गया है. यह 31 जुलाई को बाजार बंद होने के बाद 306.66 लाख करोड़ रुपए था, जोकि 3 अगस्त को 302.50 लाख करोड़ रुपए हो गया.
बाजार में गिरावट की वजह
- FITCH के डाउनग्रेड से अमेरिकी बाजारों में बिकवाली
- बैंक ऑफ इंग्लैंड की पॉलिसी से पहले यूरोपियन मार्केट में गिरावट
- अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में गिरावट जारी
- हैवीवेट स्टॉक्स टूटे; RIL, SBI, TCS समेत अन्य फिसले
Share Market Highlights: बाजार के प्रमुख इंडेक्स का हाल
- निफ्टी 144 अंक गिरकर 19,381 पर बंद
- सेंसेक्स 542 अंक गिरकर 65,240 पर बंद
- निफ्टी बैंक 482 अंक गिरकर 44,513 पर बंद
Share Market Highlights: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
Nifty Gainers
शेयर तेजी
Adani Ent +2.50%
Adani Port +1.82%
Eicher Motors +1.52%
Divi's Lab +1%
Nifty Losers
शेयर गिरावट
UPL Ltd -3.05%
Titan -2.40%
ICICI Bank -2.22%
ONGC -2.20%
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Coromandel International
Positional Term- Radico Khaitan
Long Term- Poonawalla Fincorp@AnilSinghvi_ @tapariachandan #StockToBuy pic.twitter.com/HTOKr6TlVX
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 3, 2023
✨Credit Rating- Financial Health Certificate?
क्रेडिट रेटिंग क्या होती है, ये रेटिंग क्यों अहम?
कौन देता है ये रेटिंग?
AAA से D तक रेटिंग लेवल्स का मतलब?
देखें 'Rating Downgrade Ki Pathshala' @AnilSinghvi_ के साथ@deepdbhandari #FitchRatings #Fitch #CreditRating #Business pic.twitter.com/UcgNr5eBQG
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 3, 2023
Share Market LIVE: Varun Beverages Q1 Results
- ₹1.25 प्रति शेयर का डिविडेंड
- कंसो मुनाफा 787 करोड़ से बढ़कर 994 करोड़
- कंसो आय 5018 करोड़ रुपए से बढ़कर 5700 करोड़
Share Market LIVE: July Services PMI
- जुलाई में सर्विसेज PMI 58.5 से बढ़कर 62.3 (MoM)
- 2010 के बाद ऊपरी स्तर पर सर्विसेज PMI
- 13 साल के ऊपरी स्तर पर सर्विसेज PMI
- जुलाई में कंपोजिट PMI 59.4 से बढ़कर 61.9 (MoM)
Share Market LIVE: जैन सा'ब के GEMS
संदीप जैन का पसंदीदा शेयर
Mold-Tek Technologies खरीदें
CMP: 302.90
TGT: 340/350
Duration: 4-6 महीने
आज से खुलेगा SBFC Finance IPO, प्राइस बैंड: ₹54-57/शेयर
कंपनी में क्या है खास, IPO में बनेगा पैसा?
क्यों जरुर Subscribe करना ही है SBFC फाइनेंस?@AnilSinghvi_ के साथ IPO का पूरा Scan देखें इस वीडियो में#Investment #SBFCFinanceIPO pic.twitter.com/4xc6qDPqCR
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 3, 2023
नए Life High के लिए करना होगा और इंतजार? 🧐🧐
भारतीय बाजार में बन गया टॉप?
तेजी की पोजीशन कब करें कम?
कहां है Profit Booking का मौका❓
Traders और Investors के लिए क्या है अलग राय?👇#FitchRatings #TradingStrategy #Investors https://t.co/ry5wvmFFxj
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) August 2, 2023
3rd August 2023: आज की स्ट्रैटेजी:#MarketStrategy #TradingTips #Nifty #banknifty #Traders
📺Zee Business LIVE- https://t.co/3bi6jyEyvZ pic.twitter.com/XMqZCDq5IA
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) August 3, 2023
Share Market LIVE: Cognizant Results
- Cognizant Q2: आय $491 Cr से घटकर $489 Cr (YoY)
- Cognizant Q2: मुनाफा $58 Cr से घटकर $46 Cr (YoY)
- Q3 में रेवेन्यू $489-494 Cr रहने का अनुमान
- Q3 में रेवेन्यू ग्रोथ 0.6-1.6% रहने का अनुमान
- 2023 में रेवेन्यू $1920-1960 Cr रहने का अनुमान)
- 2023 में रेवेन्यू ग्रोथ -0.9% से 1% रहने का अनुमान)
Share Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- फिच का डाउनग्रेड, अमेरिकी बाजार पस्त
- मॉर्गन स्टैनली का भारत पर भरोसा बढ़ा
- कल आए और आज आने वाले नतीजों का एक्शन
- आज खुलेगा SBFC फाइनेंस का IPO
Share Market LIVE: Morgan Stanley on India
- मॉर्गन स्टैनली ने भारत को अपग्रेड किया
- मॉर्गन स्टैनली ने भारत को अपग्रेड कर 'ओवरवेट' किया
- मॉर्गन स्टैनली ने भारत का आउटलुक बढ़ाकर 'ओवरवेट' किया
- रिफॉर्म और मजबूत कैपेक्स के कारण भारत को अपग्रेड किया
Share Market LIVE: Brokerage Top Picks
JP Morgan on Titan
CMP: 2977
Maintain Overweight
Target 3260
Jefferies on Godrej Properties
CMP: 1660
Maintain Buy
Target raised to 2050 from 1850
Share Market LIVE: US Market Update
- US बाज़ारों में कल 1-2% की गिरावट
- Dow 350 अंक फिसलकर दिन के निचले स्तर पर बंद
- Nasdaq 2% लुढ़का, रसल 2000 में 1.4% की गिरावट
- 6 महीनों में Nasdaq की सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट
- VIX में 15% का बड़ा उछाल
- 10 साल की बॉन्ड यील्ड 9 महीने की ऊंचाई पर
- रेटिंग डाउनग्रेड से निवेशकों का मूड बिगड़ा
- सेमि कंडक्टर और मिक्रोचिप्स बनाने वाले स्टॉक्स में बड़ी गिरावट
- AMD का शेयर 7% लुढ़का, NVIDIA में 5% की गिरावट
- प्राइवेट सेक्टर का जॉब्स डेटा मजबूत रहा
- जुलाई में प्राइवेट सेक्टर ने 3.24 लाख नयी जॉब्स जोड़ी, अनुमान 1.9 लाख का था
- आज आएंगे एप्पल और अमेजन के नतीजे