Share Bazar Highlights: मंथली एक्सपायरी से पहले बाजार में एक्शन, सेंसेक्स 65100 के पास बंद; IT और मेटल स्टॉक्स चमके
Share Bazar: बाजार की मजबूती मेटल और IT सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी रही. मेटल शेयरों में बुधवार को लगातार तीसरे दिन खरीदारी रही. निफ्टी में जियो फाइनेंशियल का शेयर 5% के अपर सर्किट के साथ टॉप गेनर रहा.
live Updates
Share Bazar: शेयर बाजार में बुधवार को मंथली एक्सपायरी से पहले जोरदार एक्श देखने को मिला. ग्लोबल मार्केट में आई कमजोरी से बाजार के प्रमुख इंडेक्स ऊपरी से टूटे. BSE सेंसेक्स 65,087 और निफ्टी 19,347 सपाट बंद हुए हैं. बाजार आज लगातार तीसरे दिन हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि इंट्राडे में सेंसेक्स 65,458 और निफ्टी 19,452 तक भी पहुंचे.
मेटल और IT शेयर चमके
बाजार की मजबूती मेटल और IT सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी रही. मेटल शेयरों में बुधवार को लगातार तीसरे दिन खरीदारी रही. निफ्टी में जियो फाइनेंशियल का शेयर 5% के अपर सर्किट के साथ टॉप गेनर रहा, जबकि पावरग्रिड टॉप लूजर रहा. इससे पहले भारतीय बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन मजबूती दर्ज की गई. BSE सेंसेक्स 79 अंक चढ़कर 65,075 पर बंद हुआ है.
Nifty में 19250-19325 पर एंट्री करें
Aggressive Traders 19365 से खरीदारी की शुरुआत कर सकते हैं
19425, 19465 के पास मुनाफावसूली करें
Bank Nifty 44200-44350 की रेंज में खरीदें
44675-44725 के पास मिलने पर मुनाफा वसूलें#MarketStrategy #StockMarket #TradingView @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/GV58WjaTcb
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 30, 2023
Share Bazar LIVE: BSE बैंकेक्स से जुड़ी खबर
- BSE बैंकेक्स की एक्सपायरी सोमवार को करने का फैसला
- 16 अक्टूबर से एक्सपायरी का नया दिन प्रभावी होगा
- बैंकेक्स की शुक्रवार एक्सपायरी के कॉन्ट्रैक्ट 13 अक्टूबर को खत्म होंगे
Share Bazar LIVE: Titagarh Rail Systems
- अहमदाबाद मेट्रो रेल फेज-2 के लिए LoA मिला
- GMRC से कंपनी को ~350 Cr का LoA मिला
- कोच के डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, टेस्टिंग के लिए LoA मिला
- GMRC: Gujarat Metro Rail Corporation
🎉Suraksha Bandhan Share : Mahindra Lifespaces अनिल सिंघवी की 'सुरक्षा PICK' क्यों?
कंपनी में क्या है Game Changer?
💵कितने साल के लिए करें निवेश?#Mahindra Lifespaces में कैसे करें SIP?✨
जरुर देखें @AnilSinghvi_ का ये वीडियो...#StockMarket #StocksToBuy #RakshaBandhan pic.twitter.com/QMvOy5jdrs
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 30, 2023
Stock of The Day ⚡️@AnilSinghvi_ ने आज Zomato Ltd और Bhel Fut को चुना खरीदारी के लिए, क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?
देखिए इस विडियों में...#AnilSinghvi #Stockoftheday#ZeeBusiness LIVE- https://t.co/OgYYohJGTi pic.twitter.com/ohdcc5QcR3
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 30, 2023
📢Rishabh Instruments के IPO पर #AnilSinghvi की सलाह : छोटे लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए पैसे लगाएं
- आज से 1 सितंबर तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड : ₹ 418-441/शेयर
- लॉट साइज: 34 शेयर
- न्यूनतम निवेश: ₹ 14994#RishabhInstrumentsIPO #RishabhInstruments #IPO pic.twitter.com/V9xGkNNXlS
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 30, 2023
30th August 2023: आज की स्ट्रैटेजी#MarketStrategy #TradingTips #Nifty #banknifty #Traders
Zee Business LIVE- https://t.co/3uSLTsUou9 pic.twitter.com/0PIsddC1Up
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) August 30, 2023
Share Bazar LIVE: Brokerage on Hero Motocorp
Citi on Hero MotoCorp (CMP: 2988)
Maintain Buy, Target 3600
Nomura on Hero MotoCorp (CMP: 2988)
Maintain Neutral, Target 3446
Share Bazar LIVE: Rishabh Instruments IPO
- आज से 1 सितंबर तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड : `418-441/शेयर
- लॉट साइज: 34 शेयर
- न्यूनतम निवेश: `14994
Share Bazar LIVE: अमेरिकी बाजारों का हाल
- US में लगातार तीसरे दिन दमदार एक्शन
- डाओ 290 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद
- IT की फिर लीडरशिप, नैस्डेक पर 1.75% का उछाल
- NVIDIA 4% उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर
- टेलीकॉम शेयर्स में दमदार रैली
- S&P 500 1.5% कूदा, 2 महीने में सबसे अच्छी इंट्राडे बढ़त
- बॉन्ड यील्ड के फिर फिसलने से बाजार का मूड सुधरा
- कमजोर आर्थिक डेटा का भी असर
- कंज्यूमर कॉन्फिडेंस इंडेक्स अनुमान से कमजोर रहा
- जुलाई में नयी जॉब ओपनिंग डेटा से भी सुस्ती के संकेत
- 90% जानकार अब सितंबर में दरों में कोई बदलाव नहीं होने का अनुमान लगा रहे हैं
Share Bazar LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट का हाल
- डॉलर इंडेक्स में दूसरे दिन गिरावट
- कच्चे तेल में रिकवरी, ब्रेंट 1 हफ्ते के ऊंचे लेवल पर
- सोना 3 हफ्ते, चांदी 4 हफ्ते की ऊंचाई पर
- मेटल में दायरे का ट्रेड
- कॉपर 1 हफ्ते की ऊंचाई पर
- जिंक 3 हफ्ते के ऊपरी लेवल पर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)