Share Bazar: बाजार लगातार दूसरे दिन टूटा; Sensex 300 अंक नीचे बंद, ITC 4% गिरा
NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा FMCG सेक्टर में बिकवाली रही. मेटल और बैंकिंग स्टॉक्स भी टूटे.
live Updates
Share Bazar: शेयर बाजार में सोमवार को लगातार दूसरे दिन बिकवाली दर्ज की गई. BSE Sensex 299 अंक नीचे 66,384 पर बंद हुआ है. इसी तरह NSE Nifty भी 72 अंकों की गिरावट के साथ 19,672 पर फिसल गया. बाजार की नरमी में ITC का शेयर 4% से ज्यादा टूटा. इसकी वजह होटल कारोबार के डीमर्जर की खबर रही.
ITC करीब 4% नीचे बंद
NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा FMCG सेक्टर में बिकवाली रही. मेटल और बैंकिंग स्टॉक्स भी टूटे. निफ्टी में ITC के साथ कोटक बैंक, टेक महिंद्रा और RIL के शेयर भी गिरकर बंद हुए हैं. जबकि इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 2% चढ़कर बंद हुआ. इससे पहले शुक्रवार को भारतीय बाजारों में तगड़ी मुनाफावसूली दर्ज की गई थी. BSE Sensex 887 अंक नीचे 66,684 पर बंद हुआ था.
Share Bazar LIVE: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
Nifty Gainers
शेयर तेजी
SBI Life +2.30%
IndusInd Bank +2%
Dr Reddy +2%
Bajaj Finserv +1.50%
Nifty Losers
शेयर गिरावट
Kotak Bank -3.90%
ITC -3.50%
Tech Mah -3%
RIL -2%1
Share Bazar LIVE: Zee Business Exclusive
- MCA के रडार पर इरोस इंटरनेशनल
- सूत्रों के हवाले से खबर
- SEBI के बाद अब MCA के रडार पर इरोस इंटरनेशनल
- MCA का इरोस इंटरनेशनल के खिलाफ इंस्पेक्शन का ऑर्डर
- SEBI की सुनील लुल्ला पर डायरेक्टर या अहम पद लेने पर रोक
- कंपनी सहित 5 पर शेयर बाजार में कामकाज पर SEBI की रोक
- एक्स पार्टी अंतरिम ऑर्डर जारी कर रोक लगाई गई थी
- MCA भी अपने इंस्पेक्शन में फंड डायवर्जन की जांच करेगा
- कंपनी ने नहीं दिया जवाब
- इस मामले में इरोस इंटरनेशनल को ज़ी बिज़नेस का ईमेल
- कंपनी ने ज़ी बिज़नेस के ईमेल का जवाब नहीं दिया
Share Bazar LIVE: Tata Motors
- JLR इंडिया: Q1 बिक्री में 102% की बढ़ोतरी (YoY)
- JLR इंडिया: Q1 ऑर्डर बुक में 88% की बढ़ोतरी (YoY)
- भुवनेश्वर में व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी शुरू की
Stock of The Day ⚡️
🌐📢अनिल सिंघवी ने आज किन स्टॉक को चुना खरीदारी के लिए?
क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?
देखिए इस विडियों में...#AnilSinghvi #Stockoftheday @AnilSinghvi_
📺#ZeeBusiness Live - https://t.co/VS5KFze6Vn pic.twitter.com/Gj3SDuTEXL
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 24, 2023
24th July Strategy: आज की स्ट्रैटेजी #FirstTrade #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #BankNifty
📺Zee Business LIVE- https://t.co/JfAShINY6D pic.twitter.com/pJgztkP3hc
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) July 24, 2023
⚡️आज Tata Steel, TVS Motor और IRB Infra समेत कौन से शेयर रहेंगे फोकस में?
किन कंपनियों के आएंगे जून तिमाही के नतीजे?
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन? जानिए #StocksInNews में...@ArmanNahar @Neha_1007 #StockMarketindia
Zee Business LIVE- https://t.co/C93roTXU6h pic.twitter.com/gH9iLLbq9O
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 24, 2023
Share Bazar LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों की सुस्त क्लोजिंग
- GIFT निफ्टी से कमजोर संकेत
- डॉलर इंडेक्स 2 हफ्ते की ऊंचाई पर, $101 के पास
- RIL के नतीजे के बाद GDR 6% फिसला
- ICICI, कोटक और RBL बैंक के दमदार नतीजे
- आज निफ्टी में टाटा स्टील, F&O के 4 नतीजों पर नजर
Share Bazar LIVE: आज आएंगे Q1 नतीजे
- Tata Steel
- HDFC AMC
- TVS Motor company
- Canara Bank
- SRF
Share Bazar LIVE: Brokerage on RIL Share
Morgan Stanley on RIL
Maintain Overweight
Target cut to 3000 from 3210
JP Morgan on RIL
Maintain Overweight
Target raised to 3040 from 2696
Jefferies on RIL
Maintain Buy
Target raised to 2935 from 2846
Share Bazar LIVE: इस हफ्ते के अहम इवेंट्स
- US FED के साथ-साथ ECB और BoJ की पॉलिसी
- DOW में शामिल 40% और S&P 500 की 30% कंपनियों के नतीजे आएंगे
- अल्फाबेट, माइक्रोसॉफ्ट, मेटा के नतीजे
- US का पर्सनल कन्जंपशन एक्सपेंडिचर डेटा
Share Bazar LIVE: बीते हफ्ते ग्लोबल कमोडिटीज में कारोबार
- कच्चे तेल में लगातार चौथी वीकली बढ़त दर्ज
- ब्रेंट क्रूड में 2%, WTI क्रूड में 2.5% की साप्ताहिक मजबूती
- इस महीने अब तक 9% की मजबूती
- रूस-यूक्रेन के बढ़ते तनाव से तेल सप्लाई को लेकर चिंता
- IEA का आनेवाले महीनो में ग्लोबल तेल सप्लाई की स्थिति टाइट रहने का अनुमान
- तेल की ग्लोबल मांग में सुधार चीन की अर्थव्यवस्था पर निर्भर - IEA
- EIA का अगस्त में अमेरिकी शेल तेल उत्पादन घटने का अनुमान
- अमेरिकी तेल रिग्स में गिरावट, बीते हफ्ते 15 महीने की सबसे तेज गिरावट
- चीन की सरकार का ऑटो और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को बढ़ावा, अतिरिक्त स्टिमुलस का ऐलान
- नैचुरल गैस में इस महीने की पहली वीकली बढ़त दर्ज
- अमेरिका में भीषण गर्मी से बढ़ी कूलिंग की मांग
- बुलियन में सुस्त प्रदर्शन
- सोने में मामूली वीकली बढ़त, चांदी 1.5% लुढ़की
- फेड की जुलाई बैठक पर बाजार की नजर
- डॉलर इंडेक्स की रिकवरी से प्रेशर, 1.2% की वीकली मजबूती
- बेस मेटल्स की सुस्त चाल
- लेड को छोड़कर सभी LME मेटल में 2 से 2.5% की वीकली गिरावट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें