सुस्ता रहा सोना, फिर से 70,000 के नीचे लुढ़का; चांदी में आई तेजी; जानें ताजा भाव
Gold Silver Price Today: पिछले हफ्ते सोने-चांदी में मजबूती आई थी, लेकिन इस हफ्ते मामला थोड़ा सुस्त दिखाई दे रहा है. कल ग्लोबल बाजारों में भारी उठापटक के बीच सोना बीते सत्र $34 फिसल गया था. चांदी में 5.5% की गिरावट आई थी.
Gold Silver Price Today: दुनियाभर के इक्विटी मार्केट में तेज उतार-चढ़ाव के बीच कमोडिटी बाजार में भी कल तेज गिरावट दिखी थी. पिछले हफ्ते सोने-चांदी में मजबूती आई थी, लेकिन इस हफ्ते मामला थोड़ा सुस्त दिखाई दे रहा है. कल ग्लोबल बाजारों में भारी उठापटक के बीच सोना बीते सत्र $34 फिसल गया था. चांदी में 5.5% की गिरावट आई थी.
आज मंगलवार (6 अगस्त) को भारतीय वायदा बाजार में सोने में सुस्ती दिखाई दे रही है और चांदी 100 रुपये के ऊपर की बढ़त पर है. MCX पर गोल्ड 19 रुपये की तेजी के साथ 69,328 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा था. गोल्ड यहां फिर से 70,000 के नीचे आ गया है. कल इसकी क्लोजिंग 69,309 पर हुई थी. वहीं, चांदी 140 रुपये की तेजी के साथ 79,738 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी, जोकि कल 79,598 रुपये पर बंद हुआ था.
सर्राफा बाजार में क्या हैं सोने-चांदी के दाम
आभूषण विक्रेताओं की मांग बढ़ने के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 250 रुपये चढ़कर 72,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में शनिवार को सोना 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि इसके उलट सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों के कमजोर उठाव के कारण चांदी में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और इसकी कीमत 1,300 रुपये लुढ़ककर 84,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इसका पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 250 रुपये बढ़कर 72,450 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। इसका पिछला बंद भाव 72,200 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
HDFC Securities के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘कॉमेक्स में उतार-चढ़ाव भरा सत्र रहा, जिसमें तेज गिरावट आई, लेकिन बाद में इसमें सुधार हुआ, क्योंकि व्यापारियों ने भारी स्टॉक बिकवाली और पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव का अनुमान लगाया।’’
10:31 AM IST