8 मार्च- होली के दिन क्या खुलेंगे शेयर बाजार? एक्सचेंज ने क्या दी है जानकारी, आपको भी रखनी चाहिए तैयारी
Stock Market Holiday: होली का पर्व पूरे देश में 8 मार्च को मनाया जा रहा है, लेकिन शेयर बाजार खुला रहेगा. BSE, NSE और MCX होली के अवसर पर 7 मार्च को ही बंद रहा. बुधवार को रंग उत्सव के दिन बाजार में ट्रेडिंग पूरी तरह होगी.
Stock Market Holiday: पूरे देश में होली की धूम है. वैसे तो रंग उत्सव 8 मार्च को है, लेकिन होली की छुट्टी 7 मार्च को ही है. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, होली की छुट्टी मंगलवार को ही है. 8 मार्च यानी बुधवार को शेयर बाजार खुला रहेगा. MCX भी 7 मार्च को होली के कारण बंद रहा. आठ मार्च को यहां भी कारोबार होगा. NSE, BSE, MCX पर आठ मार्च को ट्रेडिंग की सभी एक्टिविटी सामान्य रूप से होंगी. इस महीने एक और दिन कमोडिटी और शेयर बाजार बंद रहेंगे. 30 मार्च को राम नवमीं के कारण बाजार बंद रहेंगे और किसी भी तरह की एक्टिविटी नहीं होगी.
8 मार्च को बाजार खुला रहेगा
मंगलवार को स्टॉक मार्केट के लिए होली है, जिसके कारण इक्विटी सेगमेंट, डेरिवेटिव्स सेगमेंट और SLB यानी सिक्यॉरिटीज लेडिंग एंड बॉरोइंग एक्टिविटी बंद रही. 8 मार्च को भले ही पूरा देश होली के रंग में डूबा होगा, लेकिन कारोबार पूरी तरह होगा. इस महीने 30 मार्च को भी शेयर बाजार बंद रहेंगे.
इवनिंग सेशन में होगा कारोबार
कमोडिटी मार्केट की बात करें तो डेरिवेटिव्स सेगमेंट में EGR यानी इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट सेगमेंट में ट्रेडिंग 7 मार्च को मॉर्निंग सेशन में ही बंद रहा. इवनिंग सेशन में कारोबार होगा. मतलब, सुबह 9 बजे से शाम के 5 बजे तक ट्रेडिंग बंद रही. इसके बाद इवनिंग सेशन का कारोबार हुआ.
2023 में कुल 15 दिन हॉलिडे
TRENDING NOW
Tata Motors, Asia Paints में तिमाही नतीजों के बाद कहां बन रहा है कमाई का मौका! Anil Singhvi ने दिया टारगेट
इंट्राडे में हो सकती है बंपर कमाई! तुरंत खरीद लें ये 2 शेयर और इस स्टॉक को बेच दें, नोट कर लें टारगेट और SL
बिकवाली और मुनाफावसूली से पस्त हुए देसी-विदेशी बाजार, आपका पैसा कैसे बनेगा? ओपनिंग के पहले पढ़ें सारे अपडेट
साल 2023 में कुल 15 दिन शेयर बाजार की छुट्टी है. अप्रैल में सबसे अधिक तीन दिनों के लिए कारोबारी छुट्टी रहेगी. 4 अप्रैल को महावीर जयंती है. 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे है, जबकि 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती है. इसके बाद मई में 1 तारीख को महाराष्ट्र डे के कारण बाजार बंद रहेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:16 PM IST