Utkarsh SFB IPO: निवेशकों ने लिया हाथोंहाथ, अंतिम दिन 111 गुना भरा; 24 जुलाई को होगी लिस्टिंग
इक्विटी मार्केट में IPO की लगातार हो रहे धमाकेदार लिस्टिंग से एक बार फिर एक्शन तेज हो गया है. पब्लिक इश्यू खुलते ही निवेशक हाथोंहाथ ले रहे हैं.
इक्विटी मार्केट में IPO की लगातार हो रहे धमाकेदार लिस्टिंग से एक बार फिर एक्शन तेज हो गया है. पब्लिक इश्यू खुलते ही निवेशक हाथोंहाथ ले रहे हैं. ideaforge Tech और Cyient DLM की तगड़ी लिस्टिंग के बाद Utkarsh Small Finance Bank IPO को भी शानदार रिस्पांस मिला. अंतिम दिन IPO 111 गुना से ज्यादा भरकर बंद हुआ है.
IPO पर मार्केट गुरु की स्ट्रैटेजी
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि IPO में लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाएं. उन्होंने कहा कि बैंक के प्रोमोटर का बैकग्राउंड काफी मजबूत है. बैंक के ग्रोथ के मौके भी काफी हैं. इसका वैल्युएशन भी आकर्षक हैं. हालांकि, सेगमेंट की अन्य स्मॉल फाइनेंस बैंकों के मुकाबले इसका कॉस्ट ऑफ फंड ज्यादा है. साथ ही एसेट क्वालिटी भी स्थिर नहीं है.
Utkarsh Small FInance Bank IPO
इश्यू साइज: 500 करोड़ रुपए
लॉट साइज: 600 शेयर
प्राइस बैंड: 23-25 रुपए प्रति शेयर
बंद होगा: 14 जुलाई
न्यूनतम निवेश: 15000 रुपए
Utkarsh SFB IPO की जरूरी बातें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
IPO में रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं. इसके लिए 195000 रुपए का पेमेंट करना होगा. BSE और NSE पर IPO की लिस्टिंग 24 जुलाई को हो सकती है. IPO में QIB के लिए 75% तक हिस्सा आरक्षित होगा. छोटे यानी रिटेल निवेशकों के लिए IPO में 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व है, जोकि अबतक 29 गुना भर चुका है. वाराणसी बेस्ड उत्कर्ष SFB की शुरुआत 2016 में हुई थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:01 PM IST