लिस्टिंग के दिन निवेशकों पर बरसा पैसा! Utkarsh SFB का शेयर इश्यू प्राइस से 92% ऊपर बंद, Anil Singhvi ने कहा - Hold करें
Utkarsh Small Finance Bank IPO Listing: BSE और NSE पर शुक्रवार (21 जुलाई) को नई लिस्टिंग हुई. Utkarsh Small Finance Bank का Share एक्सचेंज पर सुबह 60% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ.
Utkarsh Small Finance Bank IPO Listing: कमजोर बाजार में भी आज (21 जुलाई) एक धमाकेदार लिस्टिंग हुई. Utkarsh Small Finance Bank का शेयर BSE और NSE पर करीब 60% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. क्लोजिंग के बाद शेयर 25 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 47.94 रुपए के भाव पर बंद हुआ है.
लिस्टिंग डे पर हुआ तगड़ा मुनाफा
शेयर एक्सचेंज पर सुबह 40 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ था. BSE पर शेयर 39.95 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. यानी निवेशक को लिस्टिंग पर ही 15 रुपए प्रति शेयर का तगड़ा मुनाफा हुआ. लिस्टिंग डे पर निवेशकों को हर शेयर पर 22.94 रुपए का तगड़ा मुनाफा हुआ. बता दें कि IPO अंतिम दिन करीब 111 गुना भर बंद हुआ था.
Anil Singhvi on Utkarsh SFB Share
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Utkarsh Small Finance Bank की लिस्टिंग पर कहा कि शेयर में बने रहें. इसके लिए 37 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. उन्होंने कहा कि बैंक के प्रोमोटर का बैकग्राउंड बेहत दमदार है. बैंक के ग्रोथ के मौके भी काफी हैं. साथ ही वैल्युएशन भी आकर्षक है.
Utkarsh Small Finance Bank IPO
- IPO: 12-14 जुलाई
- प्राइस बैंड : 23-25 रुपए/शेयर
- लॉट साइज: 600 शेयर
- न्यूनतम निवेश: 15000 रुपए
- शेयर अलॉटमेंट: 19 जुलाई
- लिस्टिंग: 24 जुलाई
- सब्सक्रिप्शन: 110.77 गुना
शेयर बाजार में तेज गिरावट
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
कमजोर बाजार में भी Utkarsh SFB की धमाकेदार लिस्टिंग हुई है. बाजार में IT स्टॉक्स में तेज बिकवाली से दबाव बना हुआ है. निफ्टी IT इंडेक्स करीब 3.5% तक फिसल गया. इसकी वजह Infosys के नतीजे रहे, जिसमें मैनेजमेंट ने गाइडेंस घटा दिए हैं. इसके चलते IT सेक्टर समेत बाजार का मूड बिगड़ गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:55 PM IST