Utkarsh Small Finance Bank IPO में पैसा लगाएं या नहीं? जान लें मार्केट गुरु Anil Singhvi की स्ट्रैटेजी
Utkarsh Small Finance Bank IPO: ideaforge Tech और Cyient DLM की धमाकेदार लिस्टिंग के बाद एक बार फिर IPO में पैसा लगाने की होड़ मच गई है. यही वजह है कि कंपनियां धड़ाधड़ IPO लॉन्च कर रही हैं.
Utkarsh Small Finance Bank IPO: ideaforge Tech और Cyient DLM की धमाकेदार लिस्टिंग के बाद एक बार फिर IPO में पैसा लगाने की होड़ मच गई है. यही वजह है कि कंपनियां धड़ाधड़ IPO लॉन्च कर रही हैं. आज (12 जुलाई) से Utkarsh Small FInance Bank का IPO खुल गया है. लेकिन पब्लिक इश्यू में बिना सोचे-समझे फटाफट पैसा लगाने से पहले कंपनी के बारे में जानना जरूरी हा. इसके लिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Utkarsh Small FInance Bank IPO से जुड़ी पॉजिटिव और निगेविट बातें बताई है.
Anil Singhvi on Utkarsh Small FInance Bank IPO
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Utkarsh Small FInance Bank IPO पर बुलिश राय दी है. उन्होंने कहा कि इस पब्लिक इश्यू में लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए पैसा लगाया जा सकता है.
Utkarsh Small FInance Bank IPO की पॉजिटिव-निगेटिव बातें
Utkarsh Small FInance Bank IPO को लेकर अनिल सिंघवी ने बेहतरीन एनलिसिस किया है. उन्होंने कहा कि IPO से जुड़ी अच्छी बात यह है कि बैंक के प्रोमोटर्स का बैकग्राउंड काफी मजबूत है. ग्रोथ के मौके भी काफी हैं. साथ ही वैल्युएशन भी आकर्षक हैं. लेकिन बैंक से जुड़ी कई दिक्कतें भी हैं. अनिल सिंघवी ने कहा कि सेगमेंट की अन्य स्मॉल फाइनेंस बैंकों के मुकाबले कॉस्ट ऑफ फंड ज्यादा है. एसेट क्वालिटी भी स्थिर नहीं है. IPO के पहले मुनाफे में तेज उछाल दर्ज किया गया है.
#IPOAlert
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) July 12, 2023
🚫उत्कर्ष SFB का IPO : आज से 14 जुलाई तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड : ₹23-25/शेयर
- लॉट साइज: 600 शेयर
- न्यूनतम निवेश: ₹15000#Utkarshsmallfinancebank #UtkarshSmallFinanceIPO @Utkarshbank #zeebusiness pic.twitter.com/xltg1Wrs55
Utkarsh Small FInance Bank IPO
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
इश्यू साइज: 500 करोड़ रुपए
लॉट साइज: 600 शेयर
प्राइस बैंड: 23-25 रुपए प्रति शेयर
खुलेगा: 12 जुलाई
बंद होगा: 14 जुलाई
न्यूनतम निवेश: 15000 रुपए
लिस्टिंग तारीख: 24 जुलाई
01:30 PM IST