पैसा है तो तैयार रखिए, नहीं हैं तो बचा लीजिए! मिलेगा Tata Group में कमाई का सबसे बड़ा मौका, 19 साल बाद आ रहा है IPO
Tata Technologies IPO: अब 19 साल बाद टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सब्सिडियरी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ आने वाला है.
Tata Technologies IPO: करीब 19 साल बाद टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी अपना आईपीओ लेकर आने वाली है. बता दें कि इससे पहले साल 2004 टाटा ग्रुप की दमदार कंपनी TCS का आईपीओ आया था. अब 19 साल बाद टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सब्सिडियरी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ आने वाला है. बता दें कि कोई भी कंपनी आईपीओ के जरिए पब्लिक फंड को जुटाती है और पब्लिक के लिए कंपनी के शेयर जारी करती है. टाटा टेक्नोलॉजीज टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी है और कंपनी ने 09 मार्च को सेबी के पास DRHP फाइल किया था.
Tata Technologies IPO की डीटेल
OFS के 9.57 करोड़ शेयर (23.6%) बेचे जाएंगे. इसमें 8,11,33,706 इक्विटी शेयर टाटा मोटर्स लिमिटेड के रहेंगे. इसके अलावा 97,16,853 शेयर एल्फा टीसी होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के रहेंगे. वहीं 48,58,425 शेयर टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड (I) के रहेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
इसके अलावा इस आईपीओ के लीड बुक मैनेजर JM Financial Ltd, BofA Securities और Citigroup Global Markets India रहेंगे. कंपनी ने सेबी के पास अभी अपने आईपीओ के पेपर्स ही फाइल किए हैं. हालांकि आईपीओ के जरिए कितना फंड जुटाया जाएगा और आईपीओ का प्राइस बैंड क्या होगा, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.
क्या करती है Tata Technologies
बता दें कि इस कंपनी का गठन 33 साल पहले हुआ था. टाटा टेक्नोलॉजीज प्रोडक्ट इंजीनियरिंग और डिजिटल सेवाओं का कारोबार करती है. कंपनी ऑटोमोटिव, इंडस्ट्रियल हेवी मशीनरी और एयरोस्पेस क्षेत्रों को सेवाएं प्रदान करती है. इसके अलावा कंपनी कारोबार के लिए ज्यादातर टाटा समूह पर निर्भर करती है, इसमें खास तौर पर टाटा मोटर्स और जगुआर लैंड रोवर कंपनी शामिल हैं. बता दें कि इस कंपनी की प्रतिद्विंदी कंपनी Cyient, Infosys, KPIT Technologies, Persistent हैं.
11:04 AM IST