29% प्रीमियम के धमाकेदार रिटर्न के साथ इस IPO ने ली मार्केट में एंट्री, हर शेयर पर निवेशकों को हुआ तगड़ा मुनाफा
Quadrant Future Tek का IPO बाजार में करीब 29 फीसदी के रिटर्न के साथ 374 रुपये पर लिस्ट हुआ है. इसका इश्यू प्राइस 290 रुपये प्रति शेयर था.
Quadrant Future Tek IPO: रेलवे के लिए कवच सिस्टम बनाने वाली कंपनी Quadrant Future Tek का IPO आज धमाकेदार रिटर्न के साथ मार्केट में लिस्ट हो चुका है. Quadrant Future Tek का IPO स्टॉक एक्सचेंज BSE पर 29 फीसदी के प्रीमियम के साथ 374 रुपये पर लिस्ट हुआ है. NSE पर यह IPO 27.6 फीसदी के प्रीमियम के साथ 370 रुपये पर लिस्ट हुआ है. इसका इश्यू प्राइस 290 रुपये प्रति शेयर था.
Quadrant Future Tek के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन
Quadrant Future Tek के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को गुरुवार को शेयर बिक्री के अंतिम दिन 185.82 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ. एनएसई (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, IPO के 57,99,999 शेयरों के मुकाबले 1,07,77,29,300 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं.
- गैर-संस्थागत निवेशकों (Non-Institutional Investors) के लिए आरक्षित श्रेणी को 254.16 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ.
- खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (Retail Individual Investors - RIIs) के लिए यह 243.12 गुना सब्सक्राइब हुआ.
- प्रमाणित संस्थागत खरीदारों (Qualified Institutional Buyers - QIBs) के लिए यह हिस्सा 132.54 गुना भरा गया.
Quadrant Future Tek का आईपीओ मंगलवार को शेयर बिक्री के लिए खुलने के कुछ ही मिनटों में पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था. बता दें कि एंकर निवेशकों से कंपनी ने 130 करोड़ रुपये जुटाए.
Quadrant Future Tek IPO - प्राइस बैंड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Quadrant Future Tek IPO का प्राइस बैंड ₹275-290 प्रति शेयर है. यह पूरी तरह से 290 करोड़ रुपये तक का फ्रेश इश्यू है और इसमें बिक्री की कोई पेशकश (Offer for Sale) शामिल नहीं है.
Quadrant Future Tek IPO का कहां होगा इस्तेमाल
Quadrant Future Tek इस IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग निम्नलिखित उद्देश्यों के लिए करने वाली है.
- दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करना.
- इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के विकास पर पूंजीगत व्यय.
- कर्ज चुकाने के लिए.
- शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए.
क्या करती है Quadrant Future Tek
Quadrant एक शोध-आधारित कंपनी है, जो भारतीय रेलवे के "कवच परियोजना" के तहत नई पीढ़ी के ट्रेन नियंत्रण और सिग्नलिंग सिस्टम विकसित करती है. यह प्रणाली रेल यात्रियों को उच्चतम स्तर की सुरक्षा और विश्वसनीयता प्रदान करती है. इसके अलावा, कंपनी के पास एक विशेष केबल निर्माण सुविधा है जिसमें इलेक्ट्रॉन बीम इर्रेडिएशन सेंटर शामिल है. मोहाली स्थित कंपनी द्वारा निर्मित केबल्स का उपयोग रेलवे रोलिंग स्टॉक और नौसेना (रक्षा) उद्योग में होता है.
10:17 AM IST