Sula Vineyards IPO का आज दूसरा दिन, निवेश करने से पहले जानें मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की राय
Sula Vineyards IPO: सुला वाइनयार्ड्स आईपीओ में आज निवेश का दूसरा दिन है. निवेशक कल तक इसमें निवेश कर सकते हैं. इस आईपीओ में निवेश करने से पहले जानें मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की राय.
Sula Vineyards IPO का आज दूसरा दिन है. देश की लीडिंग शराब बनाने वाली कंपनी के आईपीओ को पहले दिन 28 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. अगर आप भी इस आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) का कहना है कि लंबी अवधि के लिए निवेश करें. अगर आईपीओ में शामिल नहीं होते हैं तो लिस्टिंग के बाद निवेश का फैसला करना चाहिए. यह आईपीओ कल खुला था और कल तक चलेगा.
अनिल सिंघवी की नजर पॉजिटिव क्या है?
मार्केट गुरु ने कहा कि कंपनी के प्रमोटर अनुभवी हैं. अपने सेगमेंट की यह कंपनी मार्केट लीडर है. इसका मार्केट शेयर 52 फीसदी है. कंपनी के फाइनेंशियल में लगातार सुधार हो रहा है. कंपनी का ग्रोथ आउटलुक मजबूत है.
📌#IPOAlert
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 13, 2022
सुला विनयार्ड्स IPO का आज दूसरा दिन, प्राइस बैंड- ₹340-357/शेयर#SulaVineyards में क्या पॉजिटिव, कहां जोखिम?
शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म के लिहाज से क्या करें?
इश्यू को सब्सक्राइब करें या छोड़ दें?
जानिए #SulaVineyardsIPO पर @AnilSinghvi_ की राय... pic.twitter.com/TwPw1m3akA
निगेटिव क्या है?
मार्केट गुरु ने कहा कि शराब का धंधा रेग्युलेशन से संबंधित है. सरकार फ्री ट्रेड अग्रीमेंट को लेकर बहुत सीरियस है. ऐसे में विदेशी प्लेयर्स के आने से कॉम्पिटिशन बढ़ेगा. कंपनी का पार्टी ट्रांजैक्शन बहुत ज्यादा है. इन्होंने कहा कि इसकी वैल्युएशन ठीक-ठाक है.
कम से कम 14994 रुपए लगाने होंगे
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Sula Vineyards IPO कल यानी सोमवार को खुला था और 14 दिसंबर तक इसमें निवेश का मौका है. इसकी लिस्टिंग 22 दिसंबर को है. इसका इश्यू प्राइस 340-357 रुपए का है. यह आईपीओ 960 करोड़ का है. 42 शेयर का एक लॉट होगा. रीटेल निवेशकों को कम से कम 1 लॉट खरीदना होगा, जिसकी वैल्यु 14994 रुपए होगी. अधिकतम 13 लॉट खरीद सकते हैं, जिसकी वैल्यु 194922 रुपए होगी.
कंपनी के MD & CEO से अनिल सिंघवी की क्या बात हुई?
अनिल सिंघवी ने सोमवार को कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ राजीव सामंत से बातचीत की थी. आइए जानते हैं कि कंपनी का बिजनेस मॉडल क्या है, कंपनी आईपीओ क्यों ला रही है और कहां होगा IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल?
🥂📌#NewsParViews
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 12, 2022
आज से खुला सुला वाइनयार्ड्स का IPO#SulaVineyards का फ्यूचर प्लान क्या है?
कैसा है सुला वाइनयार्ड्स का बिजनेस मॉडल?
कहां होगा IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल?@sula_vineyards के MD & CEO राजीव सामंत से @AnilSinghvi_ की बातचीत #SulaVineyardsIPO @RajeevSula pic.twitter.com/S2lbkSINEB
भारत की सबसे बड़ी शराब बनाने वाली कंपनी
आईसीआईसीआई डायरेक्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, Sula Vineyards IPO भारत की सबसे बड़ी शराब प्रोड्यूसर और सेलर है. वित्त वर्ष 2021-22 में इसका मार्केट शेयर 52 फीसदी था. कंपनी 56 अलग-अलग ब्रांड के लिए शराब बनाती है. इसका वाइन डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क भारत में सबसे बड़ा है, जिसके दायरे में 13 हजार रीटेल टच प्वाइंट्स आते हैं. वाइन कैटिगरी में अपने देश में सालाना औसत ग्रोथ 20 फीसदी रहने का अनुमान है जिससे कंपनी को फायदा मिलेगा. ग्रेप वाइन सेगमेंट में कंपनी का मार्केट कैप 52 फीसदी है. ओवरऑल वाइन सेगमेंट में ग्रेप वाइन का मार्केट शेयर 85 फीसदी है.
Zee Business लाइव टीवी
10:32 AM IST